खेल

Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले आई चौंका देने वाली खबर, क्या शुभमन गिल हो सकते हैं टीम से बाहर

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. शुभमन गिल इस समय बीमार हैं और घर पर आराम कर रहे हैं और इसी वजह से शायद वो मैदान पर खेलने नहीं उतर पाएंगे. जिसके चलते गिल इस हफ्ते से बेंगलुरु में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 

नॉर्थ जोन के कप्तान हैं गिल

बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के नॉर्थ जोन टीम का ऐलान करते हुए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मैनेजमेंटको बदलाव करना पड़ा. गिल के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह अंकित कुमार टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं, सेलेक्टर्स ने पहले ही गिल के बैकअप के तौर पर शुभम रोहिल्ला को स्क्वॉड में शामिल कर लिया था.

दलीप ट्रॉफी और एशिया कप का टकराव

दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरू में होना है. नॉर्थ जोन का पहला मुकाबला ईस्ट जोन से बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा. गिल अगर फिट भी होते, तो भी उनका पूरा टूर्नामेंट खेलना मुश्किल था क्योंकि उन्हें 9 सितंबर यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना है.

इंग्लैंड दौरे पर दिखाया था दम

शुभमन गिल हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं, जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की 5 टेस्ट मैचों में कुल 754 रन बना दिए थे. उनकी इस बेहतरीन फॉर्म की बदौलत उन्हें एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में उपकप्तान बनाया गया है.

आगे की स्थिति

गिल के बाहर होने से नॉर्थ ज़ोन को बड़ा झटका लगा है. टीम का भरोसा अब उपकप्तान अंकित कुमार पर होगा, जबकि शुभमन गिल की नजरें फिट होकर एशिया कप में टीम इंडिया के लिए मजबूती से वापसी करने पर होंगी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button