लंबा इंतजार हुआ खत्म, इंस्टाग्राम पर आ गया यह शानदार फीचर, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल अकाउंट्स को…
अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद लिंक रील्स नाम से एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी रील्स पर एक्सटर्नल लिंक को एड कर पाएंगे. क्रिएटर्स और बिजनेसेस के लिए यह फीचर बहुत काम का है और अब वो अधिक आसानी से अपना कंटेट शेयर कर पाएंगे. इससे उनकी एंगेजमेंट भी बढ़ेगी और वो अपने फॉलोअर्स को इंस्टाग्राम के अलावा दूसरे सोर्स पर भी ले जा सकेंगे.
अभी तक रील में एंबेड नहीं होते थे लिंक
अभी तक अगर कोई क्रिएटर या बिजनेस अपने किसी वीडियो में एक्सटर्नल लिंक एंबेड करना चाहता था तो उसे यह सुविधा नहीं थी. वह केवल बायो या स्टोरी में लिंक स्टीकर के साथ ही कोई लिंक शेयर कर पाता था. अब इस झंझट से छुटकारा मिल गया है और यूजर अपने शॉर्ट वीडियो में ही क्लिकेबल लिंक एड कर पाएंगे. इसकी मदद से अब यूजर्स लिंक पर क्लिक कर किसी वेबसाइट, शॉपिंग प्लेटफॉर्म या दूसरे सोर्सेस पर जा पाएंगे. यह फीचर पर्सनल अकाउंट के साथ-साथ प्रोफेशनल क्रिएटर्स के लिए भी उपलब्ध है.
कैसे करें फीचर का यूज?
इस फीचर को यूज करना आसान है. रील क्रिएट या अपलोड करते समय यूजर के पास एड लिंक का ऑप्शन आएगा. इस ऑप्शन में URL पेस्ट करें. इंस्टाग्राम यूजर को यह भी ऑप्शन दे रही है कि वह इस लिंक को कैसे दिखाना चाहता है. इसके बाद यह लिंक रील के साथ एंबेड हो जाएगा और व्यूअर्स इस पर क्लिक कर रिडायरेक्ट हो सकते हैं. इसकी मदद से इवेंट रजिस्ट्रेशन, प्रोडक्ट लॉन्च और यूट्यूब आदि प्लेटफॉर्म पर मौजूद वीडियोज शेयर किए जा सकेंगे. कंपनी ने इस फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोल आउट किया है. कुछ यूजर्स इस फीचर को एक्सेस कर पा रहे हैं और कुछ को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.