The miscreants attempted murder by giving lift in the car | कार में लिफ्ट देकर बदमाशों ने किया…

जयपुर के बस्सी थाना पुलिस ने गांव जा रहे एक व्यक्ति के अपहरण,मारपीट,लूट और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया। यह शिकायत राजेश कुमार (40) की ओर दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया कर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
.
पीड़ित राजेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी भंडारी तहसील सिकराय दौसा ने बताया कि वह 21 अगस्त को रात करीब साढे 8 बजे बस्सी थाना इलाके में चुंगी आगरा रोड पर सिकंदरा जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान अचानक एक शिफ्ट सफेद रंग की गाड़ी उस के पास आकर रुकी। कार सवार युवक ने पूछा कहां जाना हैं,सिंकदरा का नाम लिया तो युवकों ने उसे कार में बिठा लिया। कानोता पहुंचने पर एक युवक ने कहा कि पास से स्टेफनी लेनी हैं। जिस पर कार में सवार चार अन्य युवकों ने उसे दबोच लिया और उस की जेब में रखे 1450 रुपए लूट लिए। बदमाशों ने जिस के बाद मारपीट शुरू कर दी,राजेश के प्राइवेट पार्ट और पेट में जम कर मारपीट की। जिस के बाद बदमाशों ने जबरन मोबाइल छीन कर फोन-पे का पासवर्ड लेकर 40 हजार रुपए खुद के खातों में ट्रांसफर किये। जिस के बाद बदमाशों ने उसे और पैसा देने के लिए मारपीट करने लगे।रात अधिक होने पर आरोपी उसे चलती कार से नीचे फैंक कर भाग गए। इस दौरान राजेश का दाहिना हाथ फैक्चर हो गया। पीड़ित ने खुद को सम्भाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। बस्सी थाने के एसआई सुरेन्द्र ने बताया कि कल एफआईआर दर्ज की हैं,जो भी आगे की जांच होगी वह बता दी जाएगी।