Google Pixel 10 लाइनअप में मिलते हैं ये शानदार AI फीचर्स, सैमसंग और ऐप्पल का छुड़ा देंगे पसीना

Google Pixel 10 Series ने लंबे इंतजार के बाद अपनी Pixel 10 series को लॉन्च कर दिया है. यह सीरीज इस बार ऐप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप फोन को कड़ी टक्कर देने वाली है. गूगल ने इस सीरीज की कैमरा और प्रोसेसर अपग्रेड से सबको प्रभावित किया है, वहीं AI फीचर्स में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. आइए इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाले ऐसे ही कुछ फीचर्स पर नजर डालते हैं, जो दूसरी कंपनियों के पसीने छुड़ा सकते हैं.
कैमरा कोच
आजकल स्मार्टफोन कैमरे की तरह भी इस्तेमाल होने लगे हैं. इसे देखते हुए गूगल ने फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कैमरा कोच नाम से एक फीचर दिया है. यह फोटो लेने के लिए फ्रेम बनाने, कंपोजिशन और लाइटिंग सेट करने के लिए यूजर को रियल-टाइम गाइडेंस देता है.
Gemini लाइव कैमरा एक्सेस
इस फीचर में Gemini AI कैमरा का यूज कर अपने आसपास की दुनिया देखती है. इसकी मदद से यूजर किसी ऑब्जेक्ट की तरफ कैमरा कर उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा एरिया को स्कैन कर उससे रिलेटिड सजेशन भी प्राप्त कर सकते हैं. यह विजुअल इंटेलीजेंस का काम करता है.
वॉइस ट्रांसलेशन
यह फीचर किसी भी भाषा में बातचीत करने को आसान बनाता है. दरअसल, यह फोन कॉल के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन कर सकता है और ऐसा स्पीकर की नैचुरल टोन में करता है, जिससे यूजर्स को रोबोटिक वॉइस नहीं सुननी पड़ती.
पिक्सल जर्नल
नई लाइनअप में Gemini Nano पावर्ड एक नई जर्नलिंग ऐप दी गई है. यह यूजर्स को अपने पर्सनल गोल, विचार या क्रिएटिव आइडियाज लिखने के लिए इंस्पायर करती है. इसमें यूजर्स को प्रॉम्प्ट्स मिल जाते हैं, जिससे उनके लिए जर्नलिंग करना और आसान बन जाता है.
डेली हब
इस फीचर से यूजर को मौसम की जानकारी, कैलेंडर इवेंट, न्यूज और यूट्यूब रिकमंडेशन जैसी चीजें एक ही जगहें पर मिल जाती है और अलग-अलग ऐप खोलने की जरूरत नहीं रहती. सैमसंग भी इसी तरह का एक फीचर नाउ बार अपने स्मार्टफोन में पेश करती है.