मनोरंजन

गोविंदा- सुनीता आहूजा के तलाक रूमर्स के बीच बेटे यशवर्धन ने कराई घर में पूजा, बेटी टीना ने कर…

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता आहूजा ने एक्टर से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है. वहीं गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की चर्चा के बीच कपल के बेटे यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा ने पहली पोस्ट की है.

गोविंदा-सुनीता के तलाक रूमर्स के बीच बेटे ने की पोस्ट
बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स के बीच उनके बेटे यशवर्धन आहूजान इंस्टाग्राम पर घर में एक पूजा कराने की तस्वीर पोस्ट की हैं. इस पोस्ट ने अपनी टाइमिंग की वजह से सबका ध्यान खींचा है। यशवर्धन का यह पोस्ट उन अफवाहों के बीच आया है कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक की अर्जी दी है

वहीं यशवर्धन ने अपनी पोस्ट में कि पूजा शुरू होते ही उनका पेट डॉग भी इसमें शामिल हो गया. उन्होंने लिखा, “मेरा छोटा बेटा पूजा में हमारे साथ शामिल हो रहा है.” यशवर्धन की तस्वीर में पुजारी और एक अंजान शख्स दिखाई दे रहे हैं.

गोविंदा-सुनीता की बेटी टीना ने भी की पोस्ट
गोविंदा और सुनीता आहूजा की बेटी टीना आहूजा ने अपने माता-पिता के तलाक की खबर आने के बाद पहली बार  पोस्ट शेयर की है. टीना आहूजा की इंस्टाग्राम स्टोरी पूरी तरह से उनकी मेहनत और लगन को दर्शाती है, उन्होंने चंडीगढ़ से एक जिम सेल्फी शेयर की है. तलाक की अफवाहों के बाद गोविंदा की पहली प्रेजेंस की तरह, उनकी बेटी टीना भी अपने प्रोफेशनल कामों को पूरा करने के लिए पंजाब पहुंचते ही बेफिक्र दिखीं

सेल्फी में टीना पिंक और ब्लैक कलर के वर्कआउट गियर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने जिम में ब्लैक कलर का सनग्लास भी पहना हुआ है और बालों को बन में बांधा हुआ है. उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. वे भारी डम्बल के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग तलाक की दी है अर्जी
बता दें यशवर्धन और टीना आहूजा की ये पोस्ट ऐसे समय में आई है जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुनीता आहूजा गोविंदा से तलाक लेना चाहती हैं. हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है, जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का आरोप लगाया गया है. दिसंबर 2024 में दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया है कि गोविंदा बार-बार सुनवाई में मौजूद नहीं रहे हैं और अदालत द्वारा निर्धारित काउंसलिंग सेशन में भी वे शामिल नहीं हुए हैं, हालांकि, सुनीता हर सुनवाई में मौजूद रही हैं.

ये भी पढ़ें:-‘यार तू वापस आजा…’, तलाक के रूमर्स के बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा से की इमोशनल रिक्वेस्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button