Fire broke out in the transformer at Sardargarh GSS | सरदारगढ़ के जीएसएस में ट्रांसफॉर्मर में…

जीएसएस में स्थित ट्रांसफॉर्मर में अधिक लोड के कारण आग लग गई।
श्रीगंगानगर जिले के जैतसर के पास स्थित गांव सरदारगढ़ में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। गांव के जीएसएस में स्थित ट्रांसफॉर्मर में अधिक लोड के कारण आग लग गई।
.
ट्रांसफॉर्मर में मौजूद तेल की वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आग को काबू करने के लिए सूरतगढ़ से दमकल बुलानी पड़ी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना के दौरान पूरे गांव में दहशत का माहौल बना रहा। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
हादसे में जीएसएस का पावर सिस्टम खराब हो गया है। हालांकि किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। नए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना तक न केवल सरदारगढ़ बल्कि आसपास के कई गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।