वाणी कपूर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, हर एक में एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज, देखकर दीवाने हो…

वाणी कपूर डेनिम के साथ चॉकलेट कलर के जैकेट ब्लेजर में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनकी ये तस्वीर फैंस के दिलों की घंटियां बजाने के लिए काफी है.
इस तस्वीर में वाणी शिमरी अनारकली सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ ओपन छोड़ा है. वाकई उनकी इस तस्वीर से नजरें हटाना मुश्किल है.
इस ब्लैक आउटफिट में वाणी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उनके इस अंदाज पर कोई भी लट्टू हो जाएगा.
वाणी कपूर इस स्टोन स्टडेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हॉल्टर-नेक सिल्हूट, स्लिक हेयर्स और सॉफ्ट ब्रोंज़्ड मेकअप में एक्ट्रेस का ये लुक वाकई दीवाना बनाने के लिए काफी है.
इस व्हाइट आउटफिट में भी वाणी कपूर की खूबसूती देखते ही बन रही हैं. ऊपर से उनके गालों पर झूलती लट उनके हुस्न में चार चांद लगा रही है.
डीप नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट वाले येलो और ब्लैक कलर के सीक्विन्ड गाउन में वाणी हुस्न की मल्लिका लग रही हैं. खुली जुल्फों के साथ एक्ट्रेस बिजलियां गिरा रही हैं.
वाणी कपूर व्हाइट फ्लावर्स की एम्ब्राइडरी और बारीक डिटेलिंग वाली ट्रांसपेरेंट ब्लैक साड़ी में भी बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनका स्लीवलेस ब्लाउज़ उनके इस लुक को मॉर्डन टच दे रहा है. इसके साथ उन्होंने सिल्वर स्टेटमेंट चोकर पहना है. वहीं उनके स्लिक बन ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया है.
इस रेड साड़ी में भी वाणी कपूर कमाल की लग रही हैं. उनका ये कातिलाना अंदाज देख कोई भी उन पर फिदा हो जाए.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस थाई-हाई स्लिट वाले स्ट्रैपलेस डीप वाइन वेलवेट गाउन में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने न्यूड लिप्स और एक नीट बन के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा है.
इस ऑफ शोल्डर मल्टीकल ड्रेस में भी वाणी कपूर हुस्न परी लग रही हैं. उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है और मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.
Published at : 23 Aug 2025 09:44 AM (IST)