Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज की पूजा में इन चीजों को जरुर करें शामिल, इसके बिना अधूरी है…

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज 26 अगस्त 2025 को है. हरतालिका तीज के दिन भक्त बड़ी श्रद्धा से देवी पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते हैं, जिससे मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त हो. ये व्रत बेहद कठिन होता है और इसमें रात्रि जागरण कर पूजा की जाती है.
ऐसे में हरतालिका तीज की पूजा में कोई अड़चन न आए इसके लिए अभी से पूजा सामग्री इक्ठ्ठा करना शुरू कर दे. जानें हरतालिका तीज की पूजा में कौन-कौन सी सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है.
हरतालिका तीज की पूजन सामग्री (Hartalika Teej Puja Samagri)
- मूर्ति के लिए – बालू रेत या गीली मिट्टी,गाय का गोबर, गुड़ , मक्खन और भस्म मिलाकर
- अभिषेक के लिए – पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर), गन्ने का रस, गंगाजला, शुद्ध जल.
- शिवलिंग-पार्वती पर क्या चढ़ाए – बेल पत्र, अक्षत, सुधतूरे का फल और फूल, अकांव का फूल, जनेऊ, वस्त्र, मौसमी फल-फूल, नारियल, कलश, अबीर, चंदन, घी, कपूर, कुमकुम, दीपक.
- शिव जी को चढ़ाने के लिए 16 पत्तियां – बेलपत्र, तुलसी, जातीपत्र, सेवंतिका, बांस, देवदार पत्र, चंपा, कनेर, अगस्त्य, भृंगराज, धतूरा, आम पत्ते, अशोक के पत्ते, पान पत्ते, केले के पत्ते और शमी के पत्ते.
- मां पार्वती की सुहाग सामग्री – मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, माहौर, सुहाग पिटारी.
- हरतालिका तीज दान सामग्री – चावल, आटा, नमक, वस्त्र, सुहाग की सामग्री का दान करें.
हरतालिका तीज पूजा किस समय करें
हिंदू मान्यता के अनुसार पति की लंबी आयु और मनचाहा वर पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत निर्जल रखा जाता है.
यदि आप हरतालिका तीज की पूजा को प्रात:काल के शुभ मुहूर्त में किसी कारण न कर पाएं तो आप प्रदोष काल में इस पूजा को करके पुण्यफल प्राप्त कर सकती हैं.
Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर रात्रि जागरण न करने पर क्या होता है ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.