राज्य

Ramgarh Pachwara submerged due to 183 mm rain | रामगढ़ पचवारा में 183 एमएम बारिश से जलमग्न की…

दौसा जिले के कई इलाकों में बीती रात झमाझम बारिश हुई।

दौसा जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बीती रात जिले के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से जलमग्न की स्थिति बन गई। यहां रामगढ पचवारा, महुवा, राहुवास, निर्झरना, नांगल और बहरावण्डा क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज क

.

शनिवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं आगामी 7 दिनों की बात करें तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दौसा जिले में झमाझम बारिश से बांधों में लगातार पानी की आवक हो रही है, जिला मुख्यालय के पास स्थित सूरजपुरा बांध लबालब भरा हुआ है। जिसमें पानी की आवक के चलते चादर भी चल रही है।

जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष की मॉर्निंग रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में बांदीकुई में 23 एमएम, दौसा में 26 एमएम, लालसोट में 46 एमएम, महुवा में 93 एमएम, मोरेल डेम पर 79 एमएम, रेडिया डेम पर 35 एमएम, सैंथल सागर पर 20 एमएम, बहरावण्डा में 73 एमएम, बैजूपाडा में 47 एमएम, बसवा में 42 एमएम, भाण्डारेज में 26 एमएम, कुण्डल में 41 एमएम, लवाण में 32 एमएम, मंडावर में 48 एमएम, नांगल में 66 एमएम, निर्झरना में 72 एमएम, रामगढ़ पचवारा में 183 एमएम, सैंथल में 40, राहुवास में 99 और सिकराय में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

अब तक 106.59% औसत बारिश हुई वहीं जिले में अब तक 664.92 मिमी (106.59%) औसत बारिश हो चुकी है। जिसमें अब तक सर्वाधिक बारिश मोरेल डेम पर 1002 एमएम, दौसा में 1001 एमएम, सिकराय में 967 एमएम, लालसोट में 920 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इससे किसानों के चेहरे खिल गए कि अच्छी बारिश से खरीफ फसलों को फायदा होगा, जबकि रबी सीजन में अच्छी पैदावार की उम्मीद बंधी है।

महुवा क्षेत्र के हुडला गांव स्थित बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। इससे बांध में फिलहाल 1 फीट 6 इंच पानी है।

बारिश से बांधों में पानी की आवक बढ़ी जिले के सबसे बड़े मोरेल बांध में पानी की आवक बढ़ी है। बीती रात हुई बारिश के बाद अब इस बांध पर 14 इंच की चादर चल रही है। रेडिया बांध का जल स्तर 13 फीट हो गया है। वहीं जिले के माधोसागर में 2.8, सैंथल सागर में 13.0, कालाखो में 6.4, झिलमिली में 12.4, गेटोलाव में 5.4, रेडिया बांध में 13.0, चांदराना में 3.8, सिनोली में 5.9, जगरामपुरा में 1.6, सिंथोली में 11.8 व दीवांचली बांध में 9 फीट 6, रामपुरा बांध में 3.0, हरिपुरा में 2.2, महेश्वरा में 5.7, भांकरी में 4.11, नामोलाव में 7.10, सूरजपुरा में 12.11, पापड़दा में 2.2, बड़ागांव खेड़ला में 1.5 व हुडला बांध में 1 फीट 6 इंच पानी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button