इस बार अलग हटके है बिग बॉस 19′ का घर, फॉरेस्ट थीम पर है बेस्ड, सलमान खान को मिला है वुड का…

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर की पहली झलक सामने आ चुकी है. मेकर्स ने हाल ही में लग्जरी घर का वीडियो जारी किया है. इतना ही नहीं बल्कि जियो हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. बिग बॉस 19 का घर बहुत ही ज्यादा लग्जरी है और बहुत ही कुछ खास देखने को मिल रहा है.
जियो हॉटस्टारर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें घर का पूरा टूर देखने को मिल रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि घर के किचन, लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल, जिम, असेंबली रूम सभी का झलक देखने को मिल रहा है.वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- इंतजार खत्म, बिग बॉस हाउस है तैयार, अब देखना ये है कि क्या खूब चलेगी यहां घरवालों की सरकार?
शो को लेकर फैंस हैं एक्साइटेड
शो के शुरू होने में अभी ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 24 अगस्त को ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है. प्रीमियर से पहले मेकर्स ने घर की झलक दिखाई है. शो के घर को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो के शुरू होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ऑफिशियल लिस्ट नहीं आई सामने
हालांकि, अभी तक शो के कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट सामने नहीं आई है. मालूम हो शो के लिए अप्रोच किए गए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में 50 से भी ज्यादा नाम शामिल हैं. हालांकि, अभी तक ऑफिशियल तौर पर ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि सलमान खान के शो में कौन-कौन नजर आएगा?
रिपोर्ट के अनुसार शो में इस बार काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है. खबरों के अनुसार सलमान खान के अलावा दो और लोग शो को होस्ट करेंगे. ‘बिग बॉस 19’ को आप कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे और जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: वसुंधरा की नाक में दम करेगा कोठारी परिवार का ये सदस्य, राही-अनुपमा की मिटेंगी दूरियां