अन्तराष्ट्रीय

टैरिफ वॉर के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, सर्जियो गोर को बनाया भारत में अमेरिका का राजदूत

भारत के साथ टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला किया है. ट्रंप ने अपने विश्वासपात्रों में शामिल सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है. इसके साथ-साथ गोर को साउथ एंड मिडिल ईस्ट एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी सौंपी है. ट्रंप ने यह फैसला भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के बीच किया है. 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत हमारा अगला अमेरिकी राजदूत और दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त कर रहा हूं. सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में हमारी संघीय सरकार के विभागों में 4,000 से अधिक अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स की नियुक्ति की है. वे मेरे एजेंडे को आगे बढ़ाने और अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करेंगे.’

सर्जियो गोर लंबे समय से ट्रंप परिवार के करीबी सहयोगी रहे हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ Winning Team Publishing की सह-स्थापना की थी. इसके तहत राष्ट्रपति ट्रंप की दो किताबें प्रकाशित हुईं. इसके अलावा उन्होंने ट्रंप के अभियानों को समर्थन देने वाले सबसे बड़े सुपर पीएसी में से एक का संचालन किया. ट्रंप ने गोर की तारीफ करते हुए कहा कि सर्जियो एक बेहतरीन दोस्त और सहयोगी हैं, जो मेरे चुनावी अभियानों से लेकर प्रकाशन तक हर कदम पर साथ रहे. वे इस क्षेत्र के लिए शानदार राजदूत साबित होंगे.

भारत का राजदूत बनाए जाने पर क्या बोले सर्जियो गोर?

भारत के लिए अगला राजदूत नामित होने पर सर्जियो गोर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने X पर लिखा कि अमेरिका का भारत में प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा. इस प्रशासन के महान कामों के जरिए अमेरिकी लोगों की सेवा करने से ज्यादा मुझे किसी चीज पर गर्व नहीं. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के अविश्वसनीय विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके करियर का मील का पत्थर है.

ट्रंप के विश्वासपात्र हैं सर्जियो गोर

ट्रंप प्रशासन में गोर ने सीनियर अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हाल ही में वे नासा प्रमुख के लिए अरबपति जेरेड इसाकमैन के नामांकन की प्रक्रिया में भी शामिल थे. गोर को एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है जो प्रशासनिक ढांचे को ट्रंप के विजन के अनुरूप ढालने में सक्षम रहे हैं.

फिलहाल भारत में कौन है US का राजदूत?

सर्जियो गोर एरिक गार्सेटी के उत्तराधिकारी होंगे, जिन्होंने 11 मई 2023 से 20 जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी. उनसे पहले केनेथ जस्टर (2017–2021) ने यह पद संभाला था. गार्सेटी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से भारत में अमेरिकी दूतावास का नेतृत्व जॉर्गन के. एंड्रयूज कर रहे थे, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को कार्यभार संभाला. अब गोर की नियुक्ति को सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. तब तक वे व्हाइट हाउस में अपनी मौजूदा भूमिका निभाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कनाडा का बड़ा ऐलान, पीएम कार्नी बोले- सभी अमेरिकी सामानों पर से हटेगा जवाबी टैरिफ



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button