मनोरंजन

पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की चर्चा के बीच पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा, एक्टर के…

कुछ टाइम पहले रूमर्स फैले थे कि बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और वे तलाक लेने वाले हैं. हालांकि बाद में गोविंदा के वकील ने कहा था कि हां उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी लेकिन दोनों में फिर सब ठीक हो गया. सुनीता आहूजा ने भी कई इंटरव्यू में दावा किया कि वे गोविंदा से तलाक नहीं लेंगी. इन सबके बीच एक बार फिर एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. खबरें हैं कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर से तलाक लेने का फैसला किया है और उन्होंने मुंबई के एक फैमिली कोर्ट मे इसे लेकर अर्जी भी दाखिल की हैं.

वहीं पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों के बीच बीती रात, अभिनेता गोविंदा पहली बार पब्लिकली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस विवाद के बावजूद, गोविंदा शांत दिखे और एयरपोर्ट पर उन्होंने पैप्स से गर्मजोशी से बातचीत भी की.

एयरपोर्ट पर दिखा गोविंद का बदला लुक
पूरी तरह सफ़ेद पोशाक पहने, गोविंदा ने सफ़ेद ट्राउज़र और मैचिंग जैकेट के साथ एक कैज़ुअल व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी. उन्होंने बेहद कम एक्सेसरीज़ पहनी थीं. डार्क कलर के एविएटर सनग्लासेस, पतली मूंछें और क्लीन-शेव लुक में वे डैशिंग लग रहे थे. वहीं गोविंदा के इस बदले लुक की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वहीं जैसे ही कैमरों ने गोविंदा को घेरा वैसे ही  अभिनेता ने भी फोटोग्राफरों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनकी तरफ़ फ्लाइंग किस भी किए. एक्टर के इस अंदाज से साफ दिखा कि वे अपनी निजी ज़िंदगी में चल रहे तूफ़ान से बेपरवाह हैं. वे काफी खुश भी दिख रहे थे जो उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में चल रही उथल-पुथल को छुपा रहा था.

गोविंदा और सुनीता आहूजा का तलाक
हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है, जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का आरोप लगाया गया है. दिसंबर 2024 में दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया है कि गोविंदा बार-बार सुनवाई में अनुपस्थित रहे हैं और अदालत द्वारा निर्धारित काउंसलिंग सेशन में भी शामिल नहीं हुए हैं. हालांकि, सुनीता हर सुनवाई में मौजूद रही हैं.

गोविंदा और उनके आसपास के लोगों से निराश थीं सुनीता आहूजा
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में, सुनीता ने न सिर्फ़ गोविंदा को लेकर, बल्कि उनके आसपास के लोगों को लेकर भी अपनी निराशा ज़ाहिर की थी. द पावरफुल ह्यूमन्स के साथ बातचीत में, उन्होंने कहा था,“आज उनके पास चार लोग हैं – एक लेखक, एक संगीतकार, एक सेक्रेटरी और एक वकील दोस्त. ये किसी काम के नहीं हैं. वे बस ‘वाह, वाह!’ कहते हैं. अगर वह म्यूजिक बनाते हैं, तो वे कहते हैं, ‘वाह, वाह… कमाल कर दिया.’ उन्हें सच बताना चाहिए. जब ​​मैं उन्हें सच बताती हूँ, तो वे नाराज़ हो जाते हैं.”

व्लॉग में की थी गोविंदा से शादी और तलाक के रूमर्स पर बात
अपने हालिया व्लॉग में, सुनीता आहूजा को अपनी शादी से जुड़ी तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए देखा गया था. व्लॉग में वह एक मंदिर के दर्शन करती नजर आईं, जहां पुजारी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही महालक्ष्मी मंदिर जाती रही हैं. वह आगे रोते हुए बोलीं थीं, “मैं जब गोविंदा से मिली तब मैंने माता से वही मांगा के मेरी शादी उससे हो जाए और जीवन अच्छे से जाए. माता ने सब मन्नत पूरी की. बच्चे भी दे दिए दोनों. पर हर सच मिलना आसान नहीं होता, ऊंचा-नीच हो जाता है. पर मैं माता पर इतना विश्वास करती हूं कि आज मैं अगर कुछ देख भी रही हूं, तो मैं जानती हूं जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको तो वह बैठी है मां काली.”

 


बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 में शादी की थी. तलाक की कार्यवाही और फिर से सामने आए इंटरव्यू उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखते हैं.

ये भी पढ़ें:-Coolie Box Office Collection Day 9: ‘कुली’ की कमाई पर लगा ग्रहण, 9वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button