Coolie Box Office Collection Day 9: ‘कुली’ की कमाई पर लगा ग्रहण, 9वें दिन किया अब तक का सबसे कम…

रजनीकांत स्टारर तमिल एक्शन थ्रिलर ‘कुली’ को 14 अगस्त को रिलीज़ होने पर दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि इसने यूं तो बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से शुरुआत की थी लेकिन फिर ओपनिंग वीकेंड पर ही इसकी कमाई में गिरावट आने लगी थी. फिर वीकडेज में तो इसकी कमाई उम्मीद से कहीं ज़्यादा घटती चली गई, जिसके चलते इस फिल्म का पहले हफ़्ते का कलेक्शन ‘2.0’ और ‘जेलर’ से भी कम रहा. चलिए यहां जानते हैं इसने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितनी कमाई की है?
‘कुली’ ने 9वें दिन कितनी की कमाई?
भारी प्री-सेल्स के दम पर, कॉलीवुड की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने 65 करोड़ की धमाकेदार कमाई के साथ अपनी शुरुआत की थी जो रजनीकांत के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही. फिर दूसरे दिन इसकी कमाई घट गई और इसने 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़ और चौथे दिन 35.25 करोड़ की कमाई की. गिरावट के बावजूद, फिल्म ने 4 दिनों के एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड में 194.5 करोड़ की दमदार कमाई की थी.
कुली सोमवार के लिटमस टेस्ट में फेल हो गई और पांचवें दिन इसने सिर्फ़ 12 करोड़ कमाए. इसके बाद छठे दिन से ये सिंगल डिजीट में सिमट गई और इसने 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सातवें दिन 7.5 करोड़ और आठवें दिन 6.25 करोड़ कमाए. इसी के साथ इसके एक हफ्ते की कुल कमाई 229.65 करोड़ रुपये रही.
- वहीं अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेडं रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने 9वें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘कुली’ की 9 दिनों की कुल कमाई अब 235.15 करोड़ रुपये हो गई है.
कुली बनी रजनीकांत की तीसरी सबसे बड़ी फर्स्ट वीक कलेक्शन फिल्म
‘कुली’ का कलेक्शन अच्छा है, लेकिन बड़ी उम्मीदों और शुरुआत को देखते हुए, इससे और भी ज़्यादा कमाई की उम्मीद थी. रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के बावजूद, यह 2.0 (303.25 करोड़) और जेलर (235.85 करोड़) के शुरुआती वीक के आंकड़ों से पिछड़ गई है. इस तरह यह रजनीकांत की पहले वीक में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म को लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच पाई है.
रजनीकांत की टॉप 3 फर्स्ट वीक कलेक्शन करने वाली फिल्में
- 2.0 – 303.25 करोड़
- जेलर – 235.85 करोड़
- कुली – 229.75 करोड़
‘कुली’ स्टार कास्ट
‘कुली’ में नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, रचिता राम और श्रुति हासन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आमिर खान ने फिल्म में स्पेशल कैमियो किया है. कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिन्होंने इससे पहले तमिल एक्शन ब्लॉकबस्टर फ़िल्में कैथी, विक्रम, लियो और मास्टर का निर्देशन किया था.
ये भी पढ़ें:-ये बड़ी हीरोइनों को भी फेल कर रहीं, महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa की लेटेस्ट 10 फोटो देखकर आप भी यही कहेंगे