Holiday declared for students amid red alert | रेड अलर्ट के बीच स्टूडेंट्स के लिए घोषित हुआ…

चित्तौड़गढ़ जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी है। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
.
मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़ जिले में अतिवृष्टि की संभावना जताई है। इसके चलते जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी को देखते हुए, बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।
शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग ने की थी सिफारिश
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, चित्तौड़गढ़ और महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक ने इस परिस्थिति को गंभीर मानते हुए शनिवार को प्रशासन से छात्रों के लिए अवकाश देने की सिफारिश की थी। उन्होंने यह निवेदन बच्चों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया।
कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश
आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्टूडेंट्स के लिए अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय सरकारी और गैर-सरकारी दोनों तरह के स्कूलों के लिए समान रूप से लागू होगा।
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी होगी छुट्टी
केवल स्कूलों ही नहीं, बल्कि जिले में चल रहे सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी बच्चों के लिए शनिवार को छुट्टी रहेगी। बच्चों को इस दिन आंगनवाड़ी केन्द्र आने की जरूरत नहीं है।
यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए है। सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों का स्टाफ (शिक्षक, कार्यकर्ता आदि) शनिवार को अपने नियत स्थान पर उपस्थित रहेगा और सामान्य रूप से कार्य करेगा।
संस्था प्रमुखों को दिए गए निर्देश, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने जिले के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों के संस्था प्रमुखों (प्रिंसिपल/संचालकों) को यह निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का पूरी तरह पालना करें। कोई भी संस्था यदि इस आदेश की अवहेलना करती पाई जाती है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।