राज्य

Long weekend trend; Young people going on short trips abroad | लॉन्ग वीकेंड का ट्रेंड; विदेश की…

घूमने के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशंस

.

करीब 60% वीसा एप्लिकेशन शॉर्ट ट्रिप्स के लिए थे। इनमें बाली, वियतनाम, श्रीलंका, दुबई और थाईलैंड सबसे ज्यादा पसंद किए गए। कारण साफ है- शॉर्ट फ्लाइट्स, आसान वीसा और कम दिनों में बेहतर अनुभव। अब ट्रैवल केवल छुट्टी बिताने का जरिया नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल बन गया है।

2025 में आने वाले लॉन्ग वीकेंड्स की पूरी जानकारी

भारत में लॉन्ग वीकेंड ट्रैवल का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। अब छुट्टियां केवल हिल स्टेशन या नजदीकी फार्महाउस तक सीमित नहीं रहीं। युवा पीढ़ी छोटी फॉरेन ट्रिप्स पर जा रही है। इस स्वतंत्रता दिवस लॉन्ग वीकेंड पर कई भारतीयों ने विदेशों के लिए वीसा अप्लाई किया। वीसा प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म Atlys के मुताबिक, 15 अगस्त के दौरान वीकेंड पर वीसा एप्लिकेशन सामान्य दिनों की तुलना में 32% ज्यादा रही। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के अलावा, सूरत, मोहाली और जयपुर जैसे टियर-2 शहरों में भी 35% तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सवाल है कि विदेशों में ज्यादा कौन ट्रैवल कर रहा है? तो जवाब है 57% मिलेनियल्स इस दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं 22% जेन-ज़ी यात्रियों ने भी विदेश यात्राओं को चुना है।

ट्रैवल: स्वतंत्रता दिवस की छुट्‌टी के दौरान वीसा की मांग 32% तक बढ़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button