राज्य

TIE Global Summit in January, CM will inaugurate, preparations discussed | टाई ग्लोबल समिट…

जयपुर | विश्व उद्यमी दिवस पर टाई राजस्थान की ओर से उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें टाई ग्लोबल समिट (टीजीएस) की तैयारियों पर चर्चा की गई। टीजीएस के संयोजक महावीर शर्मा ने बताया कि जयपुर में 4 से 6 जनवरी तक टाई ग्लोबल समिट और ‘डिजिफेस्ट’ का आयोजन

.

प्रदेश के पर्यटन, कला, संस्‍कृति और औद्योगिक निवेश अवसरों को देश-दुनिया के निवेशकों से साझा करने का अवसर मिलेगा। समिट का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इसके लिए सितंबर में सरकार के साथ एमओयू किया जाएगा। टीजीएस में 10 हजार से ज्यादा स्टार्टअप के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद है। सम्मेलन में ईज माई ट्रिप के सीईओ और सह-संस्थापक रिकांत पित्‍ती के साथ संवाद से स्टार्टअप की यात्रा पर चर्चा की गई। टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ. शीनू झंवर ने कहा कि टाई के राजस्थान चैप्टर ने युवा, महिला और स्कूल स्तर पर स्टार्टअप को प्रोत्साहित कर माइलस्टोन कायम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button