MIS 1.0 of Rajasthan State Pollution Control Board will be closed | राजस्थान राज्य प्रदूषण…

एमआईएस 2.0 से ऑनलाइन हो रहे आवेदन
.
जयपुर| राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम (एमआईएस) 1.0 से नवीन आवेदन प्रक्रिया को बंद करने का निर्णय लिया है। वे सभी आवेदन जो एमआईएस 1.0 पर प्राप्त हुए है, उन्हें फिलहाल ग्रीन चैनल बनाकर वहीं से निस्तारित कर दिया जाएगा। जबकि अब उद्योगों के जो भी आवेदन आएंगे, वे एमआईएस 2.0 के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर ही एमआईएस 2.0 का लोकार्पण किया था। यह पूर्णत: ऑनलाइन है। किसी भी उद्योग की निरीक्षण सूचना, त्रुटि सूचना, निश्चित समय सीमा जैसी सुविधाएं इसके वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
सिस्टम के अंतर्गत प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए ऑटो रिन्युअल सिस्टम की उपलब्धता है। एमआईएस 2.0 में एक सिटीजन पोर्टल भी उपलब्ध है, जिसमें कोई भी व्यक्ति राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है व ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा सकता है।