Shri Sanwaliya Ji’s open store | श्री सांवलिया जी में खुला भंडार: पहले दिन ही निकले 8.90 करोड़…

मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर में शुक्रवार को भंडार को खोला गया।
मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर में शुक्रवार को भंडार को खोला गया। मंदिर में हर महीने अमावस्या से एक दिन पहले, यानी चतुर्दशी को भंडार खोला जाता है।
.
आज पहले चरण की गिनती के दौरान कुल 8 करोड़ 90 लाख रुपए नकद निकले। यह गिनती सुबह से शुरू होकर शाम तक चली।
मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवारी ने बताया कि दान पेटी को शुक्रवार सुबह राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक प्रभा गौतम, अन्य मंडल सदस्यों और बैंक कर्मियों की मौजूदगी में खोला गया। पूरी प्रक्रिया सुरक्षा घेरे में शुरू हुई और सारा काम सावधानीपूर्वक किया गया।
पहले चरण की गिनती के दौरान कुल 8 करोड़ 90 लाख रुपए नकद निकले।
शनिवार को अमावस्या, रहेगी भारी भीड़
कल शनिवार को अमावस्या होने के कारण मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसी वजह से कल राशि की गिनती नहीं होगी। रविवार को सभी बैंक बंद रहेंगे, इसलिए अगली गिनती सोमवार को की जाएगी।
भंडार से निकली राशि के अलावा ऑनलाइन, भेंट कक्ष में जमा राशि की गिनती भी बाकी है। राशि के अलावा सोने-चांदी का तौल होना भी बाकी है। आज के गिनती के दौरान मंदिर मंडल के कई कर्मचारी, बैंक स्टाफ मौजूद रहे।