Disclosure of theft of electric cables from fields | खेतों से विद्युत केबल चोरी का खुलासा: दो…

पुलिस ने खेतों में कुओं और ट्यूबवेल से विद्युत केबल चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बूंदी पुलिस ने खेतों में कुओं और ट्यूबवेल से विद्युत केबल चोरी के मामले का खुलासा किया है। डाबी थाना पुलिस ने दो आरोपियों जानकीलाल और बृजेश उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है।
.
घटना 20 अगस्त की सुबह की है। फरियादी बजरंगलाल के खेत में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। यह खेत सूतड़ा से डसालिया जाने वाले रास्ते पर स्थित है। बजरंगलाल ने जब उन्हें आवाज लगाई तो वे मौके से फरार हो गए।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने कुएं की मोटर और स्टार्टर के बीच लगी करीब 135-140 फीट लंबी केबल चोरी की। साथ ही विद्युत डीपी से स्टार्टर तक और स्टार्टर से मोटर तक की केबल भी काट कर ले गए। दोनों आरोपी हरे रंग का प्लास्टिक का कट्टा लेकर बाइक पर सूतड़ा की तरफ भाग गए थे। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।