Jaisalmer police line current case ASI Narpat Singh Son Death | करंट से ASI के इकलौते बेटे की…

जैसलमेर के पुलिसलाइन इलाके में शुक्रवार को करंट से ASI इकलौते बेटे की मौत हो गई। बेटा छत पर भरा पानी निकालने गया था। उसने लोहे की छड़ का इस्तेमाल किया। इस दौरान छड़ छत के पास से गुजर रहे बिजली के तारों से टच हो गई और वह करंट की चपेट में आ गया। बेटे की
.
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह ने बताया- हादसे में पुलिस लाइन इलाके में रहने वाले ASI नरपत सिंह के बेटे अजयपाल सिंह (22) की मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और घटना की जांच की जा रही है।
अजयपाल जैसलमेर में ही कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था।
छत पर भरा था पानी
जानकारी के अनुसार- नरपत सिंह के पुलिस लाइन स्थित आवास की छत पर बारिश का पानी जमा हो गया था। अजय पानी निकालने के लिए लोहे की छड़ लेकर छत पर गया। इस दौरान पिता घर में मौजूद थे। अजय छड़ से नाले को साफ करने लगा। कुछ देर बाद पिता को अजय को चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।
नरपत सिंह भागकर छत पर पहुंचे तो अजय करंट की चपेट में था। हादसे में अजय का सिर, कान, बायां हाथ, बायां कंधा और पैर बुरी तरह झुलस गए। पिता ने बेटे को खींचने की कोशिश की तो वे भी चपेट में आ गए।
एएसआई नरपत सिंह का घर जिसकी छत के पास से बिजली के तार गुजर रहे हैं।
पड़ोसियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया
शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले दोनों को करंट से अलग किया और फिर जवाहिर हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया। शव मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। नरपत सिंह को प्राथमिक उपचार दिलाकर परिजन शहर के प्रिया हॉस्पिटल ले गए और एडमिट कराया।
परिवार के लोग अजय का शव लेकर अपने पैतृक गांव उगवा (जैसलमेर) चले गए। अजय पाल अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उनकी मां पैरालाइसिस से ग्रसित है। घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।