राज्य

Mumbai to Jodhpur flight stops on runway while taking off | रनवे पर रफ्तार में था प्लेन, टेकऑफ…

मुंबई से जोधपुर के लिए शुक्रवार सुबह उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बड़ा हादसा टल गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI645 ने रनवे पर पूरी रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन अचानक कोई तकनीकी खराबी आ गई। इसके तुरंत बाद पायलटों ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया।

.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया- छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोधपुर के लिए फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी। टर्मिनल-2 में कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखकर उड़ान रोकने का निर्णय लिया। यात्रियों के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

एयर इंडिया की यह रूटीन फ्लाइट सुबह करीब सवा 11 बजे जोधपुर पहुंचती है।

यात्रियों के अनुसार, विमान ने उड़ान भरने के लिए पूरी रफ्तार पकड़ ली थी और टेक-ऑफ रन के दौरान ही तकनीकी खराबी के संकेत मिले। इसके तुरंत बाद पायलटों ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतारकर वापस गेट पर भेजा गया। घटना के समय विमान में किसी को चोट या किसी के हताहत की खबर नहीं है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना के संबंध में कहा- एक ऑपरेशनल समस्या के कारण फ्लाइट वापस बे में लौट गई। कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टेकऑफ रन को बंद करने का निर्णय लिया और विमान को वापस ले आया।

प्रवक्ता ने कहा- एयर इंडिया में यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी टीम सभी प्रभावित यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान कर रही है। एयरलाइन ने कहा कि तकनीकी समस्या की पूरी जांच की जाएगी।

नियमित उड़ान, 1 घंटा 50 मिनट में पहुंचती है जोधपुर फ्लाइट AI645 मुंबई के सुबह 9:25 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करने वाली नियमित उड़ान है। यह उड़ान सामान्यतः 1 घंटा 50 मिनट में 797 किलोमीटर की दूरी तय करके जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button