Fighting bulls enter a shop in Chaumun, VIDEO | चौमूं में दुकान में घुसे लड़ते हुए सांड, VIDEO:…

चौमूं के मुख्य बाजार में दो लड़ते हुए सांड दुकान में घुसने से शीशे और काउंटर टूट गया।
चौमूं के मुख्य बाजार में गुरुवार शाम करीब 4 बजे दो लड़ते हुए सांड कपड़े की दुकान में घुस गए। इससे दुकान के शीशे और काउंटर टूट गया। वहीं, दुकानदार ने भागकर जान बचाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
.
पारीक कॉलेज के सामने स्थित दुकान में सांड ने कांच का गेट और काउंटर तोड़ दिया। दुकानदार राजकुमार कुमावत ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के कुछ मिनट पहले ही ग्राहक दुकान से बाहर निकले थे। पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान में तोड़फोड़ से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
व्यापारियों ने नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चौमूं की सड़कों पर आवारा गोवंश खुले घूम रहे हैं। इससे लोगों का जीवन और कारोबार दोनों प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
घटना के बाद नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि प्रशासन आवारा पशुओं की समस्या का जल्द समाधान करे।