Punjab-LPG-Tanker-Blast-Hoshiarpur-injuries-Over-100-News | पंजाब में LPG टैंकर में ब्लास्ट: कई…

होशियारपुर में ब्लास्ट के बाद जलता टैंकर।
पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसा मंडियाला गांव में हुआ। यहां किसी मिनी ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे टैंकर पलट गया और आग लग गई। गैस फैलने की वजह से आग गांव में घरों तक पहुंच गई। यहां 15 दुकाने
.
घटना के तुरंत बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी और मंत्री रवजोत सिंह मौके पर पहुंचे। जालंधर और होशियारपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। एहतियात के तौर पर होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है।
DC आशिका जैन ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हादसे के कारणों और नुकसान का आकलन स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद किया जाएगा।
वहीं होशियारपुर अस्पताल के सिविल सर्जन पवन कुमार ने बताया कि 2 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जबकि 18 से 20 घायलों को भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से झुलसे पांच से छह मरीजों को अन्य मेडिकल संस्थान में रेफर किया गया है।
हादसे से जुड़ी तस्वीरें…
टैंकर में ब्लास्ट के बाद आग गांव मंडियाला तक पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने टैंकर और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।
अस्पताल में भर्ती आग में झुलसी महिला।
घटनास्थल से 500 मीटर दूर गैस प्लांट ग्रामीणों के मुताबिक हादसा रात साढ़े 10 बजे हुआ। घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही गैस प्लांट भी था, लेकिन गैस वहां तक नहीं पहुंच पाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया। जालंधर-होशियारपुर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक को 1 किलोमीटर पीछे ही रोक दिया गया है। घरों में लगी आग की चपेट में आए लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अभी मरने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
घायल बोला- बम फटने जैसा धमाका हुआ आग में झुलसे गुरमुख सिंह ने बताया कि टैंकर के पलटते ही ऐसा धमाका हुआ, जैसे कोई बम फटा हो। लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते आग लग गई और पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। मेरे परिवार के भी 6 लोग आग की चपेट में आए हैं।
टैंकर में ब्लास्ट के बाद दुकान में लगी आग।