Aakansha Haat inaugurated in Jalore | जालोर में आकांक्षा हाट की शुरुआत, 28 अगस्त तक चलेगा:…

फीता काटकर आकांक्षा हाट का शुभारंभ करते कलेक्टर
जालोर में नगर परिषद परिसर में शुक्रवार से आकांक्षा हाट का जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ आरंभ हुआ। यह आयोजन नीति आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे एवं समाजस
.
इस मौके पर कलेक्टर बोले- इस हाट का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके उत्पादों को व्यापक स्तर पर पहुंचाना है।
कार्यक्रम के नोडल मुख्य आयोजना अधिकारी महेश चावला ने कहा- आकांक्षा हाट में महिला अधिकारिता विभाग, राजीविका के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों, आरसेटी, निजी समूहों एवं अन्य विभागों द्वारा हैण्डीक्राफ्ट, खाद्य उत्पादों, बच्चों के खिलौने, लेटा का सुप्रसिद्ध खेसला आदि उत्पादों की स्टॉल लगाई गई हैं। हाट नगर परिषद परिसर में 28 अगस्त तक संचालित रहेगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, दिनेश महावर, सुरेश सोलंकी, संगणक दिनेश सिंह राजपुरोहित, राजीविका के कालूराम, गौरव सहित अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
मेले में लगी स्टाल का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर
स्टॉल का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर