They cheated American citizens by running fake call centers | उदयपुर में बैठकर अमेरिकी नागरिकों…

उदयपुर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे 6 लेपटॉप, 10 मोबाइल, 5 हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
.
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया- अमेरिकन लोगों को सस्ती दरों पर ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ये ठगी करते थे। इन्हें वेयर एप्लिकेशन के माध्यम से वहां के नागरिकों के नम्बर उपलब्ध कराए जाते थे। कम क्रेडिट स्कोर होने और बिना किसी पहचान पत्र के सस्ती दरों पर लोन दिलाने के नाम पर कॉल करके रुपए ऐंठते थे।
इनसे 6 लेपटॉप, 10 मोबाइल, 5 हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
अपार्टमेंट में किराए से रहते थे आरोपी
आरोपी उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर-3 स्थित कृष्णांगन अपार्टमेंट में किराए से रहते थे। यहीं से पूरा ऑनलाइन कॉल सेंटर चलाते थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस जाब्ता अचानक अपार्टमेंट में पहुंचा तो पुलिस को देखकर बदमाशों के होश उड गए। सभी लेपटॉप, मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए काम कर रहे थे। सभी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपी कुलदीप पटेल पिता मनोज भाई(34), आनंद डेगामडिया(33) पुत्र वीठल भाई, अर्चित पांडेय(32) पुत्र इतेन्द्र पांडेय, सूरजसिंह तोमर(25) पुत्र महेन्द्र सिंह और आसु राजपूत(21) पुत्र राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी गुजरात के अहमदाबाद निवासी हैं।