राज्य

Grant will be given for custom hiring center | कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए मिलेगा अनुदान:…

शुक्रवार को कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई।

श्रीगंगानगर में वर्ष 2025-26 में कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई।

.

इस केंद्र के लिए क्रय विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति, कृषक उत्पादक संगठन और आजीविका के क्लस्टर लेवल फेडरेशन से आवेदन लिए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच के बाद इन्हें कृषि आयुक्तालय भेजा जाएगा।

कृषि अनुसंधान अधिकारी जगजीत सिंह संधू ने बताया कि 30 लाख रुपए की परियोजना लागत पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान अधिकतम 24 लाख रुपए तक होगा। यह राशि क्रेडिट लिंक्ड बैंक एंडेड के रूप में दी जाएगी।

श्रीगंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी संजय गर्ग ने बैंक ऋण की जानकारी दी। कृषि यंत्रों की बुकिंग राज किसान एप के माध्यम से की जाएगी। बैठक में दीपक कुक्कड़, विकास चौधरी, पारस कवर सहित कृषक उत्पादक संगठनों और क्लस्टर लेबल फेडरेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button