राज्य
Objectionable video was posted on social media | सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थी:…

सलूंबर जिले की सराड़ा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर मारपीट सहित आपत्तिजनक वीडियो डालने वाले 9 युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भय फैलाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। आरोपियों
.
पुलिस साइबर टीम के सहयोग से आरोपियों की पहचान की गई। जिसके बाद उन्हेंAdd Related News गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेश पिता नारायण, हरीश पिता अमरा मीणा, सुरेश पिता गोपाल मीणा, नरेन्द्र पिता शंकर मीणा, नारायण पिता धन्ना, खेमराज पिता कालुराम, डायालाल पिता भेरा मीणा, शंकर पिता नारायण मीणा, भगवतीलाल पिता उर्फ भगु पिता नरेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया गया है।