सुनीता आहूजा से तलाक हुआ तो 170 करोड़ के मालिक गोविंदा को कितने पैसे देने पड़ेंगे?

हॉटरफ्लाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दाखिल की है. उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), और (ib) के तहत याचिका दायर की. इसमें चीटिंग, दूसरी महिला से अफेयर और क्रूरता को 38 साल लंबी शादी को तोड़ने का आधार बताया है.
कथित तौर पर गोविंदा को 25 मई को समन भेजा गया था लेकिन वो व्यक्तिगत रूप से वहां उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता हर कार्रवाई के दौरान मौजूद रही हैं. अगर दोनों अलग होते हैं तो गोविंदा का भारी-भरकम रकम चुकानी होगी.
गोविंदा की नेटवर्थ कितनी है
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा के पास 170 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 16 करोड़ से ज्यादा की कीमत का जुहू में बंगला है जिसका नाम जल दर्शन है. साथ ही, उनके पास कई कोलकाता और लखनऊ जैसे शहरों में फ्लैट्स और फार्महाउस हैं.
तलाक होता है तो गोविंदा को देना पड़ेंगे कितने रुपये
कोर्ट या कानून में ऐसी कोई रकम तय नहीं है. तलाक की स्थिति में पत्नी को भरण-पोषण का राइट है जो कई अलग-अलग चीजों पर डिपेंड करता है. जैसे पति की आय कितनी है. इसके अलावा और भी कई एलीमेंट हैं जैसे-
- पति की संपत्ति
- पत्नी की संपत्ति
- शादी के दौरान लाइफस्टाइल
- इसके अलावा, बच्चों की और फैमिली की जिम्मेदारी.
हालांकि, गोविंदा के पास 170 करोड़ रुपये की संपत्ति है तो अगर तलाक होता है तो ये तो जाहिर है कि इसका एक बड़ा हिस्सा सुनीता के पास जाएगा. लेकिन वो कितना होगा ये कोर्ट तय करेगी जो गोविंदा की कमाई पर डिपेंड करेगी. हालांकि, गोविंदा की नेटवर्थ देखकर लगता है कि अगर उन्हें पैसा देना पडता है तो ये करोड़ों में हो सकता है.