अन्तराष्ट्रीय

29 अगस्त से जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, SCO समिट में करेंगे…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित विदेश यात्रा के बारे में घोषणा की. पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले चरण में जापान की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री चीन की यात्रा करेंगे, जहां वह मुख्य रूप से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री के तौर पर आठवीं बार जापान जाएंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी की दोनों एशियाई देशों की यात्रा की घोषणा चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के कुछ ही दिनों बाद हुई है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने पीएम मोदी की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन (India-Japan Annual Summit 2025) में भाग लेने के लिए 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी की जापान की आठवीं यात्रा होगी.

रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा के साथ वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, “मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा, भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा, मोदी और इशिबा रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार और लोगों के बीच आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगे. साथ ही दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, “यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता के दीर्घकालिक विशेष बंधन को और पुष्ट करेगी.”

चीन में कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

वहीं, अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर 31 अगस्त से एक सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे. वह 31 अगस्त और एक सितंबर को चीनी शहर तियानजिन में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा, “शिखर सम्मेलन से इतर, प्रधानमंत्री मोदी के चीन के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है.”

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के कट्टरपंथी नेताओं ने मिलेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री, भारत रख रहा पैनी नजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button