‘मोदी-नीतीश की गारंटी’ देगा NDA… बिहार चुनाव से पहले सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह को मिली अहम…

बिहार में अब विधानसभा चुनाव के ऐलान में कुछ एक महीने ही बाकी हैं. ऐसे में अब सियासी पारा चढ़ने लगा है. एक ओर इंडिया गठबंधन के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लगातार यात्रा कर रहे हैं, वहीं अब दूसरी ओर एनडीए ने भी आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने अभियान को तेज करना शुरू कर दिया है.
आगामी चुनाव के लिहाज से बिहार में एनडीए गठबंधन संयुक्त संगठनात्मक अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत 23 अगस्त से होगी. अभियान में गठबंधन की सभी पांचों पार्टियां- बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (आर), हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के नेता हिस्सा लेंगे. इन पांचों दलों के नेताओं की 14 समितियां बनाई गई हैं.
इन नेताओं के पास अभियान की जिम्मेदारी
बीजेपी ने नेताओं के पास 14 में से 7 समितियों और जेडीयू नेताओं के पास 7 समितियों की जिम्मेदारी होगी. बीजेपी की ओर से समितियों का नेतृत्व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री मंगल पांडे और बीजेपी सांसद संजय जायसवाल करेंगे.
जबकि दूसरी ओर जेडीयू की ओर से जिन 7 नेताओं को समितियों की जिम्मेदारी दी गई है, उनमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री अशोक चौधरी और रत्नेश सदा शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो हर समिति में 7-7 सदस्यों को रखा गया है.
बिहार को मोदी-नीतीश की गारंटी
समिति के सदस्यों में सांसद और राज्य सरकार के मंत्री भी शामिल रहेंगे. वहीं पार्टी के रणनीतिकारों की मानें तो अभियान का उद्देश्य गठबंधन की अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ताओं को जोड़ना है, जिससे आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन को चुनौती दी जा सके. वहीं इस अभियान के दौरान कुल अलग-अलग 83 जगहों पर दो चरणों में कार्यकर्ता बैठकें होंगी.
गठबंधन के नेताओं की मानें तो पहला चरण 23 से 25 अगस्त तक चलेगा और दूसरा चरण 28 से 30 अगस्त तक चलेगा. इसके जरिए समाज के निचले तबके तक SIR को लेकर फैलाई गई भ्रांतियों को खत्म करने का प्रयास होगा. वहीं दूसरी ओर वोटर्स को मोदी-नीतीश की गारंटी दी जाएगी कि विपक्ष झूठ बोल रहा है और किसी का वोट नहीं कटेगा.
योजनाओं के बारे में बिहार के लोगों को देंगे जानकारी
एनडीए के नेता SIR के अलावा नीतीश कुमार और मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे. जैसा बीते दिनों के शीर्ष नेताओं के भाषण में नजर आया है. राज्य में नीतीश सरकार आने के बाद आए बदलाव का जिक्र इस अभियान के दौरान किया जाएगा. वहीं मोदी सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र भी गठबंधन के नेता लोगों के बीच करेंगे.
ये भी पढ़ें:- ‘एक पेड़ मां के नाम’ से लेकर स्वच्छता अभियान तक… पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कर रही ये खास तैयारी