राज्य

Rajasthan Kota Borkheda Police Station Kachha Baniyan Gang 6 to 7 thieves jumped inside the…

कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के साधना आश्रम गायत्री मंदिर के पास मौजूद एक मकान में कच्छा बनियान गैंग के 6 से 7 चोर घुस आए। एक से डेढ़ घंटे तक मकान के गार्डन एरिया में घूमते रहे। लेकिन मकान के अंदर घुसने का रास्ता नहीं मिला। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे क

.

मकान मालिक युधिष्ठिर सिंह हाडा ने बताया- हमारे मकान के सामने रेलवे लाइन गुजर रही है। रात लगभग पौने दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति आया। मकान के अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद सभी कैमरे की डायरेक्शन बदल दिया। कुछ देर बाद वह अपने सभी साथियों को इशारा कर बुलाया। एक-एक कर 6 से 7 अज्ञात व्यक्ति मेरे घर में दाखिल हुए। अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन हमारे सभी खिड़की दरवाजे लॉक होने की वजह से वह सभी चोर अंदर नहीं घुस पाए।

बाहर रखी बच्चों की साइकिल और सामान रखे हुए थे लेकिन उन लोगों ने कुछ भी नहीं चुराया। यह सभी चोर टी-शर्ट और निक्कर पहनकर में आए। इन सभी के पीठ पर बैग टंगे हुए थे। इन सभी को देखने से ऐसा लगता है कच्छा बनियान गैंग सक्रिय हो चुकी है। एक से सवा घंटा यह सभी घर का एक-एक कोना चेक करते रहे और बाद में रेलवे लाइन की तरफ कूद कर चले गए। मैंने बोरखेड़ा थाने में शिकायत भी दी है और सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध करवाए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button