Explosive batting of Sports Minister Rajyavardhan Singh | खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने 33-गेंद…

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 47 रनों की शानदार पारी खेली।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और मीडिया रिपोर्टर्स के बीच फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बतौर खिलाड़ी के रूप में भी
.
खेल मंत्री के साथ बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज भी मैदान में मौजूद रहे।
दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा मीडिया रिपोर्टर्स के साथ तीन मैच की नॉकआउट सीरीज का आयोजन किया गया था। इसमें पहला मैच खेलते हुए मीडिया रिपोर्टर्स की टीम ने 64 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ की 42 रनों पर ऑल आउट हो गई और 22 रनों से मैच हार गई।
इसके बाद दूसरा मैच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया रिपोर्टर्स के बीच हुआ। इसमें खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 47 रनों की पारी खेलते हुए प्रवक्ताओं की टीम को 67 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद खेलने उतरी मीडिया रिपोर्टर्स की टीम ने सिर्फ 5.3 ओवर में ही 67 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इसके बाद तीसरे मैच में मीडिया रिपोर्टर्स ने RCA टीम को 66 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन RCA टीम 67 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।
बीजेपी मीडिया सेल से जुड़े पदाधिकारियों ने शानदार बल्लेबाजी की।
इस दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन बेहद जरूरी है। आज मीडिया और पार्टी के साथियों के साथ खेलकर एक बार फिर स्कूल और कॉलेज टाइम की याद आ गई। इस तरह का आयोजन बेहद जरूरी है। जो हम सबको फिजिकल फिट रहने की प्रेरणा भी देता है।