इस देश का क्रिकेट बोर्ड हुआ दिवालिया? कुछ ही हफ्तों में सारा पैसा हो जाएगा खत्म; जानें क्या है…

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड (USA Cricket) ने हाल ही में अपने फंडिंग पार्टनर अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज (ACE) के साथ 50 साल का करार अचानक तोड़ दिया. यह वही कंपनी है जिसने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की शुरुआत की थी और सालों से करोड़ों रुपये का निवेश कर रही थी. लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि USA क्रिकेट अगले कुछ हफ्तों में दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है.
तीन घंटे चली मीटिंग, फिर लिया गया फैसला
क्रिकबज के मुताबिक तीन घंटे चली मीटिंग के बाद बोर्ड के पांच सदस्यों ने करार खत्म करने का फैसला किया, जबकि चार डायरेक्टर इसका कड़ा विरोध कर रहे थे. कानूनी सलाहकारों ने भी चेतावनी दी थी कि यह कदम खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन बोर्ड ने ACE के साथ रिश्ता तोड़ दिया.
कुछ ही हफ्तों में दिवालिया हो सकती है USA क्रिकेट
रिपोर्ट के मुताबिक अगर ACE की तिमाही फंडिंग नहीं मिली, USA क्रिकेट कुछ ही हफ्तों में पैसों से खाली हो सकता है. आने वाले टूर्नामेंट्स की तैयारियां, खासकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप, खतरे में पड़ गई हैं. करीब 7 लाख डॉलर का बजट वेस्टइंडीज A और वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले वार्म-अप मैचों के लिए बनाया गया था, लेकिन अब उन योजनाओं पर संकट मंडराता दिख रहा है.
क्या है पूरा मामला?
पूरी कहानी की शुरुआत एक विवाद से हुई, जो यूएसए टीम की फंड और प्रबंधन को लेकर था. ACE ने 2019 से अब तक 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया था. खिलाड़ी की सैलरी, टूर्नामेंट का खर्चा और ऑपरेशन, सब ACE ही संभाल रहा था. लेकिन बोर्ड का कहना है कि ACE ने अपनी कुछ जिम्मेदारियां पूरी नहीं कीं, जैसे कि हाई-परफॉर्मेंस सेंटर बनाना. जबकि ACE ने दावा किया कि उसने ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम बनाकर वादा निभाया, जहां 2024 वर्ल्ड कप के मैच भी हुए.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का ऐसा बुरा हाल कभी नहीं देखा होगा, दक्षिण अफ्रीका ने 4 दिन में दूसरी बार बुरी तरह रौंदा