कभी टीवी इंडस्ट्री की टीआरपी क्वीन थीं ये एक्ट्रेसेस अब स्क्रीन से हैं कोसो दूर, देखिए इन…

दिशा वकानी ने पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन का किरदार निभाकर कई सालों तक ऑडिएंस को एंटरटेन किया था. इसके बाद 2017 में उन्होंने मैटरनिटी ब्रेक लिया और अब तक वो पर्दे पर वापस नहीं लौटी हैं. मां बनने के बाद अदाकारा ने पूरी तरह से शोबिज से दूरी बना ली और अपने परिवार के साथ ही अपना ज्यादातर समय बिताते नजर आती हैं. हालांकि फैंस आज भी उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं.
रागिनी खन्ना ने स्टारप्लस के सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ से घर–घर अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन पिछले काफी समय से एक्ट्रेस को भी टीवी इंडस्ट्री से दूर रहते ही देखा गया है. एक्ट्रेस अब अपना ज्यादातर समय फैमिली के साथ ही बिताती हैं. उनका मानना है कि अगर कुछ अच्छा काम मिला तो वो जरूर करना चाहेंगी.
रतन राजपूत ने भी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ना कीजो’, ‘जय मां संतोषी’ के साथ ‘महाभारत’ में अम्बा का किरदार निभाकर उन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा किया था. इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाने के बाद उन्होंने भी टीवी से अपनी दूरी बना ली. एक्ट्रेस ने अपना ठिकाना बदल लिया है और अब वो गांव में खेती करती हैं. कई बार उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका जिक्र किया है.
‘साथ निभाना साथिया’ में जिया मानेक का गोपी बहू का किरदार काफी फेमस हुआ था. इसके अलावा उन्हें ‘जीनी और जूजू’ में भी देखा गया था. जिया भी काफी टाइम से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. आपको बता दें जिया मानेक ने 21 अगस्त को पॉपुलर एक्टर वरुण जैन संग शादी कर ली. दोनो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं.
अदिति राठौर को स्टारप्लस के सुपरहिट सीरियल ‘नामकरण’ में देखा गया था. वो भी लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं.
रूपल त्यागी ने ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में अपने किरदार से बहुत प्यार कमाया. सालों बाद अब उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है. भले अब वो टीवी इंडस्ट्री से गायब हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा ही अपने फैंस को अपने स्पेशल मोमेंट और वेकेशन की झलकियां शेयर करती नजर आती हैं.
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में खुशी कुमारी गुप्ता के किरदार के जरिए सनाया ईरानी घर–घर फेमस हुईं. उन्होंने भी काफी टाइम पहले ही टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया अब अक्सर उन्हें अपने फैमिली के साथ ही देखा जाता है. एक्ट्रेस टीवी पर्दे पर कमबैक के लिए तैयार हैं लेकिन वो अच्छे रोल्स की तलाश कर रही हैं.
Published at : 22 Aug 2025 08:27 PM (IST)