राज्य

Bollywood fashion design presented ‘Amer’ collection | जयपुर में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और भूमि…

बॉलीवुड के नामी फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना ने जयपुर के रामबाग पैलेस में अपने नए कलेक्शन ‘आमेर’ का लॉन्च किया है। रॉयल परिसर और राजसी माहौल में आयोजित इस फैशन शो में जयपुर की खूबसूरती और आमेर महल की भव्यता को डिजाइनों के जरिए प्रस्तुत किया गया। इस खास म

.

एक्ट्रेस अनन्या पांडे पिंक ड्रेस में स्टेज पर पहुंची।

पुनीत बलाना और जयपुर की कारीगरी

पुनीत बलाना का फैशन से गहरा जुड़ाव बचपन से ही रहा। साल 2001 से ही उन्होंने जयपुर की पारंपरिक कारीगरी और शिल्प तकनीकों को सीखने और उन्हें आधुनिक फैशन के साथ जोड़ने का काम किया। खुद से सीखे इस हुनर को उन्होंने रॉयल टच और समकालीन अंदाज देकर दुनिया के सामने पेश किया है।

उनका मानना है कि ‘एथिकल इज ब्यूटीफुल’। इसी सोच के साथ वे राजस्थान के कारीगरों के साथ मिलकर ऐसे डिजाइन्स तैयार करते हैं जो भारतीय परंपरा में रचे-बसे होने के बावजूद एक कन्टेम्पररी स्टाइल स्टेटमेंट भी पेश करते हैं।

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी रॉयल अंदाज में कलेक्शन शो केस किया।

रामबाग पैलेस में फैशन शो का आयोजन किया गया।

‘आमेर’ कलेक्शन की झलक

‘आमेर’ कलेक्शन में जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर, महलों की शान और बारीक जालीदार कारीगरी को फैब्रिक और डिजाइनों में उतारा गया। यह कलेक्शन पारंपरिक कारीगरी और मॉडर्न सिल्हूट्स का अनोखा संगम है।

पुनीत बलाना इससे पहले भी कई चर्चित कलेक्शंस पेश कर चुके हैं, जिनमें जोहरी बाजार, मॉर्डन जयपुर, सांगानेर, लक्ष्मी, रॉयल बाग, गुलाबी चौक, मांडना और उत्सव 2.0 जैसे शामिल है। हर कलेक्शन में जयपुर की लोककला, वास्तुकला और शिल्पकला की झलक देखने को मिलती है।

यह कलेक्शन पारंपरिक कारीगरी और मॉडर्न सिल्हूट्स का अनोखा संगम है।

पुनीत बलाना का ‘आमेर’ फेस्टिव 2025 कलेक्शन उनके डिजाइन सफर के 10 साल पूरे होने का जश्न है। इसमें उन्होंने एक बार फिर अपनी जड़ों ‘जयपुर’ की ओर रुख किया है। आमेर किले की भव्यता और शीश महल की बारीकियों से प्रेरित होकर इस कलेक्शन में मोटिफ़्स, मिरर वर्क और टेक्सटाइल्स के जरिए विरासत और शिल्पकला की अनोखी कहानी बयां की है।

आमेर महल की भव्यता को डिजाइनों के जरिए प्रस्तुत किया गया।

ट्रेडिशनल साड़ी के लुक में भी मॉडल्स स्टेज पर पहुंचीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button