The disciple gave a new life to the Guru | शिष्य ने गुरु को दिया नया जीवन: जयपुर के डॉक्टर ने…

सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश गुप्ता ने अपने पूर्व शिक्षक की रीढ़ की हड्डी की सफल सर्जरी की।
जयपुर के प्रियुष न्यूरो एंड सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश गुप्ता ने अपने पूर्व शिक्षक की रीढ़ की हड्डी की सफल सर्जरी की।
.
76 वर्षीय रामचरण शर्मा, जिन्होंने डॉ. योगेश को दसवीं कक्षा में पढ़ाया था, एक दुर्घटना में गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी डी-12 में फ्रैक्चर हो गया था। इस कारण उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी।
डॉ. योगेश के बारे में जानकारी मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे। यहां आकर उन्हें पता चला कि सर्जन उनका पूर्व छात्र है। डॉ. योगेश ने मिनिमल इनवेसिव तकनीक (कायकोप्लास्टी) से सर्जरी की। इस प्रक्रिया में फ्रैक्चर वाले स्थान पर बैलून की मदद से सीमेंट भरा जाता है।
सर्जरी टीम में शामिल डॉ. सिद्धार्थ और डॉ. आदिश ने बताया कि यह तकनीक बेहद सटीक और प्रभावी है। डॉ. योगेश के लिए यह गर्व का क्षण था कि उन्हें अपने गुरु की सेवा का अवसर मिला।