‘कभी अपने पार्टनर को शरीफ मत मानो’, एक साल पहले ही सुनीता ने कही थी ये बात

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा पिछले काफी वक्त से अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब खबर आई है कि एक्टर की वाइफ सुनीता ने उनसे तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है. सुनीता ने गोविंदा पर चीटिंग और धोखा देने के आरोप लगाए हैं. हालांकि तलाक की अर्जी से पहले कई बार सुनीता अपने रिश्ते पर खुलकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि, कभी अपने पार्टनर को शरीफ मत समझो.
‘अपने पार्टनर को निर्दोष-मासूम मत समझो’
दरअसल सुनीता आहूजा ने काफी वक्त पहले हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा संग अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी शादी कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है. उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत कुछ सह लिया हैय इसी दौरान उन्होंने बेवफाई पर भी एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, मैं हाथ जोड़कर हर औरत से सिर्फ यही बात कहना चाहूंगी कि कभी भी ये मत कहो कि तुम्हारे साथी की कोई गलती नहीं है या फिर वो मासूम और निर्दोष है.’
बेवफाई पर सुनीता आहूजा ने कही थी ये बात
सुनीता ने आगे ये भी कहा था कि, ‘अगर आपके पार्टनर का रिश्ता किसी लड़की से है तो आप चाहे उस लड़की से अपने पार्टनर का छुटकारा दिलाने की कोशिश करते रहो, लेकिन वो उसे कभी नहीं छोड़ेगी और ये मामला आगे काफी मुश्किल हो जाएगा. अगर आप दोनों को भी छोड़ देते हैं तो भी वो आपको नहीं छोड़ने वाली हैं..’
सुनीता ने गोविंदा पर लगाए ये आरोप
हॉटरफ्लाई की ही एक रिपोर्ट के अनुसार सुनाती ने गोविंदा से तलाक के लिए मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है. इस अर्जी में उन्होंने एक्टर पर चीटिंग, दूसरी महिला से अफेयर और क्रूरता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. ये खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.
ये भी पढ़ें –
सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक के लिए दी अर्जी, एक्टर पर लगाए धोखे और अफेयर के आरोप