Shanidev will be worshipped with 5555 kg oil and sesame seeds at Khetavas Shanidham | शनि…

पाली शहर के निकट खेतावास मार्ग पर गोल निंबडा स्थित शनि धाम शक्तिपीठ में शनिवार को शनि अमावस्या को कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं।
.
भगवान शनि की प्रस्तर प्रतिमा पर 5555 किलो तेल और काले तिल से अभिषेक किया जाएगा। शनिधाम के मनीष गादी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मंगला आरती के साथ होगी। इसके बाद भगवान शनि को रिझाने के लिए कई धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाएंगे। दोपहर में दाती मदन महाराज द्वारा सभी शनि भक्तों को लाइव प्रवचन देंगे। इसके बाद भक्तों की तरफ से अभिषेक होगा। उन्होंने बताया कि पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद होगा। यह व्यवस्था इस बार सोहन चंदेल और सवामणि रवि मोहन परिहार की तरफ से होगी। शनिदेव की प्रतिमा पर भव्य आंगी ओर श्रृंगार भी किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी में डॉक्टर मोतीलाल मेवाड़ा, राकेश गुप्ता, शिवजी सिंह जेतावत, अंबालाल वागोरिया, अनिल चंदेल, पूरण आर्य समेत कई शनिभक्त जुटे है।