सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक के लिए दी अर्जी, एक्टर पर लगाए धोखे और अफेयर के आरोप

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिसके मुताबिक एक्टर की वाइफ सुनीता आहूजा ने कोर्ट में एक्टर से तलाक का केस फाइल कर रखा है. सुनीता ने अपने पति गोविंदा पर धोखा देने, अलग रहने और क्रूरता के आरोप लगाए हैं.
सुनीता ने लगाए गोविंदा पर गंभीर आरोप
हॉटरफ्लाई की एक रिपोर्ट के अनुसार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कथित तौर पर बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. सुनीता ने इस अर्जी में हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), और (ib) के तहत याचिका दायर की है, जिसमें चीटिंग, दूसरी महिला से अफेयर और क्रूरता को अपनी 38 साल पुरानी शादी को तोड़ने का आधार बताया है. जिसके बाद अदालत ने कथित तौर पर गोविंदा को 25 मई को तलब किया था, लेकिन कोर्ट नहीं पहुंचे. फिर कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.
व्लॉग में फूट-फूटकर रोई थीं सुनीता
बता दें कि सुनीता आहूजा ने कुछ दिन पहले ही यूट्यूब पर अपना एक चैनल ओपन किया है. जिसमें वो डेली व्लॉगिंग करती हैं. अपने हालिया व्लॉग में एक्ट्रेस मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर में जाती नजर आई थी. जहां वो पुजारी से बात करते हुए फूट-फूट कर रो पड़ीं. एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यहां खुलकर बात की थी.
जो मेरा घर तोड़ेगा, मां काली माफ नहीं करेंगी – सुनीता
सुनीता ने व्लॉग में कहा था कि, “जब मैं गोविंदा से मिली, तो मैंने देवी से प्रार्थना की कि मैं उनसे शादी करूं और एक खुशहाल लाइफ बिताऊं, देवी ने मेरी सभी मनोकामनाएं पूरी कीं, यहां तक कि मुझे दो बच्चों का आशीर्वाद भी दिया. लेकिन जीवन का हर सच आसान नहीं होता, हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. फिर भी, मुझे देवी में इतनी आस्था है कि मुझे पता है कि जो भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, मां काली वहां मौजूद हैं. हालात चाहे जो भी हो, जो कोई भी मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश करेगा, मां उसे माफ नहीं करेंगी..”
जब गोविंदा के मैनेजर ने तलाक की खबरों पर किया था रिएक्ट
इससे पहले भी जब गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें आई थीं, तब गोविंदा के मैनेजर ने शशि सिन्हा ने ईटाइम्स से कहा था, ‘परिवार के कुछ सदस्यों के दिए कुछ बयानों की वजह से कपल के बीच विवाद रहे हैं. इसमें और कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसकी वजह से हमारे ऑफिस में कलाकार आ रहे हैं. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.‘
बता दें इसी साल की शुरुआत में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि गोविंदा का एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है. इसके बाद से ही इस कपल का नाम बार-बार सुर्खियों में आता रहा है, जिसपर उनके मैनेजर की ओर से सफाई दी गई थी.
ये भी पढ़ें – ‘परम सुंदरी’ की रिलीज से पहले दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ-जाह्नवी, बंगला साहिब में की अरदास, फिर छोले-भटूरे का उठाया लुत्फ