राज्य

March on foot to Bhartrihari temple for wisdom | पैदल मार्च कर भर्तृहरि मंदिर में सद्बुद्धि:…

भर्तृहरि तिराहे से मंदिर तक पैदल मार्च करते हुए

अलवर भर्तृहरि तिराहे से मंदिर तक एनएसयूआई व भर्तृहरि बचाव संघर्ष समिति ने पैदल मार्च निकाला मंदिर पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। पूर्व डेयरी चेयरमेंन विश्राम गुर्जर ने कहा-हम खैरथल तिजारा जिले का नाम बदल कर भर्तृहरि नगर रख

.

भर्तृहरि मंदिर में प्रदेश सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते हुए

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सतीश पटेल ने कहा-भाजपा सरकार ने युवाओं से वादा किया था की सत्ता में आते हि छात्र संघ चुनाव करवाएंगे लेकिन सरकार ने अपनी मंशा बदल दी। छात्रों की मांग है की छात्र संघ चुनाव करवा कर सरकार अपना वादा पुरा करे ।इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अमरदीप परिहार, राजेश गुर्जर, महेश गुर्जर, नरेश फागना, संतराम पटेल, डॉ. राज गुर्जर, बनवारी बेनीवाल, विजय दायमा व कुलदीप सैन सहित लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button