राष्ट्रीय

‘न राहुल गांधी बनेंगे पीएम, न उदयनिधि CM’, तमिलनाडु में स्टालिन और सोनिया गांधी पर बरसे अमित…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को तमिलनाडु में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने एक प्रतिष्ठित तमिल नेता, सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए मनोनीत किया है.

पहलगाम हमले को लेकर बोले केंद्रीय गृह मंत्री

उन्होंने कहा कि पहलगाम में, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों की दुखद जान ले ली. मोदी ने देश को दृढ़ता से आश्वस्त किया कि आतंकियों और उनके कृत्यों को अंजाम देने वालों, दोनों को परिणाम भुगतने होंगे. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. इसके अलावा, ऑपरेशन महादेव ने पहलगाम में हुए जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया.

130वें संविधान संशोधन पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया. पूरा विपक्ष एकजुट होकर इस विधेयक का विरोध कर रहा है. प्रस्तावित विधेयक में कहा गया है कि अगर किसी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को जेल होती है, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा. विपक्ष ने इस विधेयक पर सवाल उठाए. हालांकि, यह उल्लेखनीय है कि डीएमके के दो वरिष्ठ मंत्री लगभग आठ महीने जेल में रहे और इस दौरान उन्होंने अपने पदों से इस्तीफा नहीं दिया. किसी व्यक्ति का जेल से शासन करना अव्यावहारिक और अनुचित है.”

उन्होंने आगे कहा, “यहां तक कि डीएमके इस विधेयक को ‘काला विधेयक’ बताकर इसकी आलोचना कर रहा है. मैं स्टालिन को याद दिलाना चाहूंगा कि अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों को ऐसे आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. डीएमके सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक है, जो कई हाई-प्रोफाइल घोटालों में फंसी है. इनमें TASMAC शराब घोटाला, रेत खनन घोटाला, परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और नौकरी के बदले पैसे कांड जैसे कई अन्य घोटाले शामिल हैं.”

लोकसभा चुनाव में BJP और AIADMK को कितना मिला वोट शेयर

उन्होंने कहा, “2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को 18 प्रतिशत वोट शेयर मिला, जबकि हमारी सहयोगी पार्टी, AIADMK को 21 प्रतिशत वोट मिले. कुल मिलाकर इस गठबंधन को कुल वोट शेयर का लगभग 39 प्रतिशत हिस्सा मिला. एनडीए और AIADMK के बीच यह साझेदारी सिर्फ एक राजनीतिक सहयोग नहीं है, यह तमिलनाडु के विकास और प्रगति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता है.

अमित शाह का तमिलनाडु में परिवारवाद पर हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान परिवारवाद के मुद्दे को लेकर भी तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और कांग्रेस की संसदीय कमेटी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर हमला किया. उन्होंने कहा, “एमके स्टालिन का एकमात्र एजेंडा अपने बेटे के लिए मुख्यमंत्री पद सुरक्षित करना है, जबकि सोनिया गांधी का प्राथमिक लक्ष्य अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना है. मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि दोनों ही अपनी महत्वाकांक्षाओं में विफल रहेंगे, क्योंकि एनडीए पूरी तरह से जीत की ओर अग्रसर है.”

यह भी पढ़ेंः ‘केंद्र जो पैसे भेजती है, उसे लूटकर TMC काडर पर किया जाता है खर्च’, कोलकाता में बोले पीएम मोदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button