राज्य

Tirupati-Hisar-Tirupati special train will run till November | नवंबर तक चलेगी…

सीकर के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने सीकर जंक्शन होकर चलने वाली तिरुपति-हिसार-तिरुपति वीकली स्पेशल ट्रेन के 9 ट्रिप बढ़ा दिए हैं। ऐसे में अब यह ट्रेन नवंबर तक चलेगी। बता दें कि इस ट्रेन का सीकर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए ठहराव होता है।

.

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 07717/07718 तिरुपति-हिसार-तिरुपति की संचालन अवधि में तिरुपति से 1 अक्टूबर से 26 नवंबर और हिसार से 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 9-9 ट्रिप की बढ़ोतरी की है।

बता दें कि यह ट्रेन हर बुधवार को तिरुपति से रात 11:45 पर रवाना होती है। जो चौथे दिन शनिवार को सीकर स्टेशन पर सुबह 8:30 बजे पहुंचती है। यहां 5 मिनट का ठहराव लेने के बाद ट्रेन 8:35 पर आगे के लिए रवाना होती है जो दोपहर 2:05 पर हिसार पहुंचती है।

हिसार से यह ट्रेन शुक्रवार को रात 11:15 पर रवाना होती है। जो शनिवार सुबह 4:20 पर सीकर स्टेशन पहुंचती है। यहां 5 मिनट का ठहराव होने के बाद ट्रेन 4:25 पर रवाना होकर चौथे दिन सुबह सोमवार को सुबह 11:30 तिरुपति स्टेशन पहुंचती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button