September Ekadashi 2025: सितंबर में परिवर्तिनी और इंदिरा एकादशी कब-कब ? नोट करें डेट, मुहूर्त

September Ekadashi 2025: एकादशी का व्रत आत्मा को शुद्ध करने और भौतिक इच्छाओं से ऊपर उठकर परम सत्य में लीन होने का अवसर प्रदान करता है. इस साल सितंबर 2025 में परिवर्तिनी एकादशी 3 सितंबर और इंदिरा एकादशी का व्रत 17 सितंबर को किया जाएगा.
एकादशी भगवान विष्णु के शरीर से प्रकट हुई देवी हैं, जिनके नाम पर एकादशी व्रत रखा जाता है. माह में दो बार एकादशी का व्रत किया जाता है. इसके प्रताप से व्यक्ति को अंतिम समय में कष्ट नहीं भोगना पड़ता और वह मृत्यु के बाद मोक्ष को प्राप्त होता है.
सितंबर 2025 में एकादशी कब-कब ?
परिवर्तिनी एकादशी 2025 – 3 सितंबर को परिवर्तिनी एकादशी व्रत किया जाएगा. चातुर्मास के दौरान जब भगवान विष्णु शयनकाल में होते हैं तो इस एकादशी के दिन वह करवट लेते हैं इसलिए इसका नाम परिवर्तिनी एकादशी पड़ा.
- तिथि – भाद्रपद शुक्ल एकादशी तिथि 3 सितंबर सुबह 3.53 से शुरू होगी और अगले दिन 4 सितंबर को सुबह 4.21 तक रहेगी
- मुहूर्त – सुबह 6.00 से सुबह 9.10 तक पूजा का मुहूर्त
- व्रत पारण समय – दोपहर 1.36 – शाम 4.07 (4 सितंबर)
- महत्व – इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और दान-पुण्य करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और आर्थिक कष्ट दूर होते हैं.
इंदिरा एकादशी 2025 – 17 सितंबर को इंदिरा एकादशी व्रत है. ये पितृ पक्ष के दौरान आती है. मुख्य रूप से पितरों को मोक्ष दिलाने और सात पीढ़ियों के पापों से मुक्ति दिलाने के लिए इंदिरा एकादशी व्रत किया जाता है.
- तिथि – अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 17 सितंबर को सुबह 12.21 पर शुरू होकर इस दिन रात 11.39 पर समाप्त हो जाएगी.
- मुहूर्त – सुबह 6.07 – सुबह 9.11
- व्रत पारण समय – सुबह 6.07 – सुबह 8.34 (18 सितंबर)
- महत्व – इसे करने से जातक के पितरों को यमलोक से मुक्ति मिलती है और वे विष्णुलोक (वैकुंठधाम) को प्राप्त होते हैं.
Diwali 2025 Date: दिवाली 2025 में कब है ? अभी से जान लें डेट, लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.