बांग्लादेश के कट्टरपंथी नेताओं ने मिलेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री, भारत रख रहा पैनी नजर

पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार तीन दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका जाने वाले हैं. इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तानी विदेश मंत्री डार बांग्लादेश के कई नेताओं के मुलाकात करेंगे, जिसमें भारत-विरोधी कई कट्टरपंथी नेता भी शामिल होंगे. ऐसे में भारत ढाका में होने वाली इस मुलाकात पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.
हालांकि, पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार का यह दौरा मूल रूप से इसी साल अप्रैल में प्रस्तावित था, लेकिन जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ, इसलिए अप्रैल में होने वाली इस बैठक को स्थगित कर दिया गया था.
पाकिस्तानी मंत्री के दौरे को लेकर क्या बोला बांग्लादेश?
बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो के मुताबिक, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, “दुनिया के अन्य देशों की तरह हम भी पाकिस्तान के साथ अपने सामान्य संबंध स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें व्यापार, निवेश और लोगों की आवाजाही को सुगम बनाना शामिल है.” हुसैन ने कहा, “अतीत में दुश्मनी का एक अनावश्यक माहौल बनाया गया था, लेकिन अब हम उससे आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन संबंधों के सुधारने में अभी भी तीन मुद्दे ऐसे हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी.”
ढाका में इशाक डार की किससे होगी मुलाकात?
पाकिस्तानी उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार अपने ढाका दौरे के दौरान बांग्लादेश की राजनीति से जुड़े कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे. इन नेताओं में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस, विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष और पूर्व पीएम खालिदा जिया शामिल हैं.
इसके अलावा, इशाक डार भारत के खिलाफ विरोधी रुख अपनाने वाले कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश के नेताओं से भी मिलेंगे, जो भारत के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है. इस कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन को अल्पसंख्यकों के दमन के आरोपों के साथ-साथ आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने के कारण बांग्लादेश की पिछली सरकारों ने प्रतिबंधित भी किया था.
यह भी पढ़ेंः ‘पाकिस्तान अभी भी डंपर है तो ये उनकी नाकामी’, आसिम मुनीर के बयानों पर राजनाथ सिंह ने ली चुटकी