राज्य

Jaipur police saved a married woman who was committing suicide | जयपुर में महिला ने रील डालकर…

जयपुर पुलिस ने सुसाइड कर रही एक विवाहिता को शुक्रवार दोपहर बचा लिया। महिला ने सुसाइड से पहले दवाई खाकर उल्टी करते इंस्टाग्राम पर रील डाली थी। रील में लिखा था- गुड बाय माय लाइफ। सूचना मिलने पर करधनी थाना पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर घर ढूंढ निकाला। गेट तो

.

एडि.डीसीपी (वेस्ट) आलोक सिंघल ने बताया- शुक्रवार दोपहर करीब 2:15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर पर सूचना मिली। एक विवाहिता सुसाइड का प्रयास कर रही है। वीडियो में विवाहिता रोते हुए कुछ दवाई/गोलियां खा रही थी। इंस्टाग्राम पर रील डाल लिखा गया था- गुड बॉय माय लाइफ। पुलिस ने सुसाइड अलर्ट को लेकर तुरंत मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन के आधार पर SHO (करधनी) सवाई सिंह व SHO (कालवाड़) कविता शर्मा को तुरंत भेजा गया। महज कुछ ही मिनटों में पुलिस टीमों ने विवाहिता का घर ढूंढ निकाला।

समझाइश कर हॉस्पिटल में करवाया एडमिट

पुलिस ने गेट खटखटाने के साथ समझाइश कर खुलवाने का प्रयास किया। विवाहिता के गेट नहीं खोलने पर कॉन्स्टेबल विक्रम सैनी और मुकेश गोरा ने तोड़कर खोला। कमरे में बैड पर विवाहिता और डेढ़ साल का बच्चा मौजूद मिला। पुलिस टीम को विवाहिता मानसिक अवसाद की स्थिति में मिली। हालत देखकर तुरंत उसे करधनी इलाके स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। निवारू की रहने वाली 19 साल की विवाहिता से पुलिस महिला अधिकारियों ने समझाइश की। पति को सूचना देकर हॉस्पिटल बुलाया गया।

40 मिनट तक की समझाइश

SHO (कालवाड़) कविता शर्मा की ओर से करीब 40 मिनट तक विवाहिता से समझाइश की गई। सुसाइड के बारे में सोचने की पूछने पर विवाहिता ने बताया- वह मेंटली प्रोब्लम से जूझ रही है। उसकी दवाइयां चल रही है। उदास होने पर वह खुद को नुकसान पहुंचाती थी। उसने खुद के शरीर पर कई कट भी मार रखे थे।

बताया जा रहा है कि उसके सिर में कुछ समय पहले चोट लगी थी, जब से ही वह मेंटल प्रोब्लम से परेशान है। पति से अनबन व घरेलू कलह को लेकर भी मना किया गया है। किशोर अवस्था में उसकी शादी के बाद डेढ़ साल का बेटा है। करीब 40 मिनट तक समझाइश कर विवाहिता को भविष्य में ऐसा कदम नहीं उठाने का सुझाव दिया।। जरूरत पड़ने पर किसी भी मदद के लिए पुलिस हमेशा खड़ी होने का आश्वासन दिया गया।

SHO (करधनी) सवाई सिंह का कहना है कि विवाहिता को बचाने के संबंध में त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती तो वह मानसिक अवसाद की स्थिति में थी। उसे समय रहते नहीं बचाया जाता तो महिला अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button