2 accused arrested for knife attack on youth | युवक पर चाकू से हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार: एक…

बूंदी पुलिस ने युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बूंदी पुलिस ने युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
.
पीड़ित अनमोल गुर्जर उर्फ रोनक 19 अगस्त अपनी बहन को कोचिंग से छोड़कर लौट रहा था। शिव कॉलोनी स्थित राज राइस मिल के पास उसका दोस्त मयंक कुछ युवकों से बहस कर रहा था। जब अनमोल ने बहस रोकने की कोशिश की तो ईशु नायक और बब्बी सोलंकी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। तीसरे आरोपी साहिल ने मुक्कों से मारपीट की।
आरोपियों ने पीड़ित की सोने की चेन भी तोड़ दी। हमलावरों ने अनमोल के पेट और कमर पर चाकू से वार किए। आसपास के लोगों के आने की आवाज सुनकर तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग गए। मयंक ने घायल अनमोल को अस्पताल पहुंचाया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।