मनोरंजन

अक्षय कुमार से जुड़े हैं ‘बाहुबली’ डायरेक्टर के तार? खिलाड़ी कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म का…

साल 2006 में ‘बाहुबली’ से दुनियाभर में फेमस हुए डायरेक्टर एसएस राजामौली ने तेलुगु में ‘विक्रमारुडु नाम की एक फिल्म बनाई. सिर्फ 11 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई इस फिल्म ने कोईमोई के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 24.90 करोड़ रुपये कमाते हुए 226.36 प्रतिशत का रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट कमाया.

रवि तेजा की ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि खुद साउथ से आने वाले प्रभु देवा ने डायरेक्टर के तौर पर इसका हिंदी वर्जन अक्षय कुमार को लेकर साल 2012 में बना दिया. इस फिल्म का नाम रखा गया राउडी राठौर‘. इस बार इसका स्केल बढ़ा दिया गया. बजट से लेकर स्टारकास्ट तक सब कुछ बेहद महंगा और फिर जो हुआ वो इतिहास बन गया.

राउडी राठौर’ का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म को सैक्निल्क के मुताबिक 45 करोड़ रुपये में बनाया गया. इसमें अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी थीं. फिल्म ने इंडिया में 133.25 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 198 करोड़ का बिजनेस किया और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शामिल हो गई. फिल्म ने ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया.


राउडी राठौर’ का सीक्वल हुआ तय

अब बेहद खुशी की बात उन फैंस के लिए हैं जो अक्षय कुमार की पिछली कई फ्लॉप्स को देखकर दुखी हो रहे हैं. दरअसल खबर है कि फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है. इसके पहले पार्ट में कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा सब कुछ था.

एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स ने बताया, “राउडी राठौर के प्रोड्यूसर्स ने आखिरकार इसके सीक्वल की स्क्रिप्ट फाइनल कर दी है. उन्हें इस स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है और उनका मानना है कि यह आने वाला एक बड़ा प्रोजेक्ट बनने वाला है.”

हालांकि, इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत पुरानी स्टारकास्ट होगी या कोई नया चेहरा होगा, इस बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आई है. अगर फिल्म में फिर से अक्षय कुमार होते हैं तो ये उनके साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी बड़ी खुशखबरी होने वाली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button