Albendazole medicine was given to children on National Deworming Day | राष्ट्रीय कृमि मुक्ति…

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की।
हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। खुंजा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की।
.
जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी व निजी स्कूलों, मदरसों और तकनीकी संस्थानों में बच्चों को कृमिनाशक दवा दी गई। कलेक्टर ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास और पोषण को प्रभावित करता है। पेट में कीड़े होने से बच्चों का विकास रुक जाता है।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के अनुसार 6 से 19 साल तक के बच्चों को विद्यालयों में और 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में दवा दी गई। एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली, दो से तीन साल के बच्चों को पूरी गोली चूर कर और तीन से 19 साल तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर दी गई।
जो बच्चे दवा नहीं ले पाए, उन्हें 29 अगस्त को मॉपअप राउंड में दवा दी जाएगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने बच्चों को ‘सुमन-के’ हाथ धोने की विधि समझाई। उन्होंने बताया कि गंदे हाथों से भोजन करने से पेट में कीड़े हो सकते हैं।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा, बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़, डॉ. विक्रमसिंह, आईईसी मनीष शर्मा और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।