सचिन तेंदुलकर ने पहली बार शेयर की बहू सानिया चंडोक के साथ फोटो, सारा-अंजली भी आए नजर

Sachin Tendulkar Daughter-In-Law First Photo: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी बहुरानी सानिया चंडोक के साथ पहली बार फोटो शेयर की हैं. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हाल ही में गुप-चुप तरीके से हुई, जिसकी फोटो भी अभी तक परिवार के किसी सदस्य से शेयर नहीं की हैं. वहीं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर की एकेडमी के एक कार्यक्रम में अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक भी नजर आ रही हैं. वहीं सचिन की वाइफ अंजली तेंदुलकर भी साथ में हैं. सचिन ने पहली बार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बहू की झलक दिखाई है.
सचिन के साथ बहू सानिया की फोटो
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने मुंबई में पिलेट्स एकेडमी खोली है. इस एकेडमी को इस तरह से तैयार किया गया है, जहां शरीर और दिमाग की ताकत को बेहतर बनाया जा सकता है. दुबई की इस फ्रेंचाइजी की मुंबई में खोली गई ये चौथी ब्रांच है. इस मौके पर सारा के साथ रिबन काटते हुए उनके माता-पिता के साथ अंजली तेंदुलकर की मां एन्नाबेल मेहता भी नजर आई. वहीं सचिन के शेयर किए गए फोटोज में सारा की भाभी सानिया चंडोक ने लोगों का ध्यान खींचा. सचिन तेंदुलकर ने पहली बार किसी फैमिली इवेंट में सानिया के साथ फोटो अपलोड की हैं.
सचिन तेंदुलकर ने की बेटी की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि पेरेंट्स के तौर पर आप हमेशा चाहते हैं कि आपके बच्चे वो हासिल करें, जिससे वो प्यार करते हैं. सारा का पिलेट्स स्टूडियो ओपन करना, उन्हीं पलों में से एक है. सचिन ने आगे लिखा कि सारा ने इस मंजिल को एक-एक ईंट लगाने की तरह अपने मेहनत और लगन के साथ इसे हासिल किया है.
यह भी पढ़ें