Rajasthan Evening Bulletin News Update; Transformer VS Influencer | Jaipur | राजस्थान इवनिंग…

.
आज की सबसे बड़ी खबर बारिश से जुड़ी है। सवाई माधोपुर में बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को सूरवाल बांध में एक नाव पलट गई। इस नाव में करीब 9 लोग सवार थे। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान में दिनभर में क्या कुछ खास रहा…
पहले टॉप 5 खबरें… 1. कोटा में बाढ़ के हालात, सेना बुलाई; सवाई माधोपुर में नाव पलटी सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई। सूरवाल बांध में नाव डूब गई। इसमें 8 से 10 लोग सवार थे। कोटा के सुल्तानपुर में 4-4 फीट तक पानी भर गया। दीगोद में बाढ़ प्रभावित इलाके में सेना बुलाई गई है। पूरी खबर पढ़ें
2. राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता हटाई राजस्थान सरकार ने फिलहाल नए बिजली कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता को हटा दिया है। इसके साथ ही खराब और जले हुए मीटरों की जगह भी अब पुराने मीटर लगाए जा सकेंगे। बिजली वितरण कंपनियों ने स्मार्ट मीटर लगाने की गाइडलाइन में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें
3. पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर सरकार पहुंची हाईकोर्ट प्रदेश में पंचायत चुनाव जल्द कराने की हाईकोर्ट एकलपीठ की टिप्पणी के खिलाफ राजस्थान सरकार ने खंडपीठ में अपील दायर की है। इस अपील पर शुक्रवार को सुनवाई टल गई। अब सोमवार को सुनवाई होगी। अपील में सरकार ने एकलपीठ के 18 अगस्त के आदेश को चुनौती दी है। पूरी खबर पढ़ें
4. जोधपुर के कैसीनो व्यापारी के ठिकानों पर ED की रेड गोवा में कैसीनो कारोबार चलाने वाले बाड़मेर के नौसर गांव के रहने वाले समुंदरसिंह राठौड़ के जोधपुर स्थित घर पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की है। जोधपुर में 3 ठिकानों पर सुबह ईडी की टीमें पहुंची। विभाग की टीमें समूह की व्यवसायिक गतिविधियों और संदिग्ध लेनदेन की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़ें
5. राजस्थान में सरस घी महंगा, 1 लीटर के पैक पर 20 रुपए बढ़े राजस्थान में सरस का घी महंगा हो गया है। त्योहारी सीजन में घी की संभावित बढ़ती मांग को देखते हुए RCDF प्रबंधन ने घी के दामों में 20 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार से राजस्थान में सामान्य सरस घी के एक लीटर पैक की कीमत 588 रुपए हो गई है। पूरी खबर पढ़ें
अब 4 अहम खबरें 6. महिला को भगाने के चक्कर में युवक की नाक काटी बाड़मेर में एक युवक की गुरुवार को बदमाशों ने नाक काट दी। जानकारी के अनुसार महिला के भगाने के आरोप में उस पर हमला हुआ है। वारदात सदर थाना इलाके के हाथीतला टोल पर हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया। पूरी खबर पढ़ें
7. पूर्व मंत्री रामलाल जाट के समधी ने की 30 करोड़ की टैक्स चोरी भीलवाड़ा में पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के समधी शंकर लाल जाट के बिजनेस ठिकानों पर मारे गए छापों में 30 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। बिजनेसमैन को 18 करोड़ रुपए तुरंत जमा कराने होंगे,नहीं तो गिरफ्तारी भी संभव है। पूरी खबर पढ़ें
8. अलवर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव अलवर में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्षों में पथराव हो गया। इसमें 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
9. राजस्थान सरकार के लिए काम करोगे तो ही मिलेगी स्कॉलरशिप राजस्थान सरकार ने विवेकानंद स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत अब छात्रों को विदेश और देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजस्थान में नौकरी ढूंढनी होगी। इसके साथ ही, सरकार ने विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में भी कटौती की है। पूरी खबर पढ़ें
खबर जो हटकर है 10. रील बनाने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बाड़मेर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने रील बनाने के लिए बिजली विभाग को झूठी सूचना देकर लाइट बंद करवा दी। लाइट बंद होते ही वह ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया और अपने साथियों के साथ मिलकर वीडियो शूट किया। एईएन ने उस पर FIR दर्ज करवाई है। पूरी खबर पढ़ें
कल कैसा रहेगा मौसम 11. राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट 23 अगस्त को जयपुर, जोधपुर, सीकर समेत 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उदयपुर, पाली, भीलवाड़ा समेत 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।